बहु भी लगेगी फीकी, जब सासु मां पहनेंगी टीवी की अनुपमा सी 8 साड़ी
lifestyle May 20 2024
Author: Kavish Aziz Image Credits:our own
Hindi
रेड सिल्क साड़ी
शादी ब्याह के लिए रेड साड़ी ढूंढ रही हैं तो रुपाली की सिल्क साड़ी कॉपी कर सकती हैं। बालों का जूड़ा और कानों में झुमके से रुपाली ने टीम अप किया है जिसमे वो बहुत सुंदर लग रही हैं।
Image credits: our own
Hindi
पिंक बनारसी साड़ी
बनारसी साड़ी रॉयल होती है जिसे पहन कर पर्सनालिटी में ग्रेस क्रिएट होता है। रुपाली ने रोज़ गोल्ड ज्वेलरी , लाइट मेकअप और बालों में गजरे से लुक कम्प्लीट किया है।
Image credits: our own
Hindi
मेहंदी ग्रीन साड़ी
मेहंदी ग्रीन साड़ी पर वाइट एम्ब्रोइडरी है। रुपाली ने मिनिमल मेकअप, लाइट ज्वेलरी और खुले बालों से लुक कम्प्लीट किया है।
Image credits: our own
Hindi
व्हाइट बनारसी साड़ी
अगर आप महफ़िल में सबसे अलग नज़र आना चाहती हैं तो रुपाली की व्हाइट बनारसी साड़ी आज ही वार्डरोब में शामिल कर लें , महारानी लुक के लिए इसके साथ मोतियों की माल पहनें।
Image credits: our own
Hindi
मरून बनारसी साड़ी
बनारसी साड़ी में मरून कलर महाराजा कलर माना जाता है। रुपाली ने मेंडेरियन कॉलर ब्लाउज पहना है। हाइलाइटेड मेकअप और बालों का बन बना कर लुक कम्प्लीट किया है।
Image credits: our own
Hindi
गोल्डन साड़ी
महफ़िल में रईस नज़र आना चाहती है तो रुपाली की गोलडन साड़ी को फटाफट कॉपी कर लें। इसके साथ कुंदन की ज्वेलरी पेयर करें , रानी साहिबा से कम नहीं लगेंगी।