सिंपल सी लड़की को भी हॉट बना देंगे, Yami Gautam के 8 Suits
lifestyle May 20 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:insta
Hindi
3D फ्लोरल अनारकली सूट
यामी के फुल स्लीव्स वाले अनाकली सूट की खासियस उसका 3D फ्लोरल इफेक्ट है। सूट का डीप वी नेक लुक में चार चांद लगा रहा है।
Image credits: insta
Hindi
ऑफव्हाइट स्लीवलेस सूट
पार्टी वियर के लिए परफेक्ट सीक्वेन वर्क सूट बेहद प्यारा लग रहा है। यानी गौतम ने सूट के साथ ऑर्गेंजा दुपट्टा कैरी किया किया है। साथ में सिग्नेचर रिंग लुक को इनहेंस कर रही है।
Image credits: insta
Hindi
डीप नेक अनारकली सूट
अगर आपको हॉट एंड सेक्सी लुक चाहिए तो कॉटन फैब्रिक में लॉन्ग लेंथ का अनारकली सूट चूज करें। यामी गौतम ने स्लीवलेस सूट के साथ ड्रॉप ईयररिंग्स पहनी हैं।
Image credits: insta
Hindi
गोल्डन जरी वर्क कुर्ता सेट
पर्पल कुर्ते के फ्रंट में गोल्डन जरी वर्क किया गया है। साथ में कॉन्ट्रास्ट कलर का दुपट्टा लुक के साथ मैच हो रहा है। आप भी ऐसे कुर्ते फंक्शन के लिए ट्राई कर सकती हैं।
Image credits: insta
Hindi
वी नेक सिल्क कुर्ता
यामी गौतम ने ब्लू कलर के वी नेक सिल्क कुर्ता के साथ मैचिंग पैंट पेयर की है। अगर आप सलवार या लैगिंग से बोर हो चुके हैं तो अब यामी की तरह सूट के साथ मैचिंग पैंट कैरी करें।
Image credits: insta
Hindi
एम्ब्रॉयडर्ड ब्लैक सूट
लाइट फैब्रिक के एम्ब्रॉयडर्ड ब्लैक सूट खास ओकेजन में वियर करने के लिए परफेक्ट हैं। आप ऐसे सूट के साथ लॉन्ग ड्रॉप ईयररिंग्स कैरी कर सकती हैं।
Image credits: insta
Hindi
फुल स्लीव कॉटन कुर्ता
गर्मियों में आप पार्टीवियर लुक के लिए कॉटन का प्रिंटेड फुल स्लीव कुर्ता भी चूज कर सकती हैं। ऐसे सेट के साथ हैवी झुमकी जरूर टीमअप करें।
Image credits: insta
Hindi
ऑर्गेंजा सूट
सिर्फ साड़ियां ही नहीं बल्कि गर्मियों में ऑर्गेंजा सूट का फैशन भी इन हो जाता है। आप प्रिंटेड या एम्ब्रॉयडर्ड ऑर्गेंजा सूट से लुक को एलिगेंट बना सकती हैं।