Hindi

45+ में लगेंगी फुलझड़ी पटाखा , पहनें शिल्पा शेट्टी की 8 साड़ी

Hindi

गाउन साड़ी

अगर आप वेस्टर्न और इंडियन का फ्यूजन चाहती हैं तो शिल्पा शेट्टी की यह कॉफी ब्राउन गाउन साड़ी कॉपी कर सकती हैं जिसे पहन कर आप स्मार्ट भी लगेगी और सेक्सी भी।

Image credits: our own
Hindi

शरारा साड़ी

साड़ी के लुक को स्टाइलिश और अलग दिखाने के लिए आप शिल्पा शेट्टी की इस शरारा साड़ी को कॉपी कर सकती हैं। शिल्पा ने यहां न्यूड मेकअप और खुले बालों से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: our own
Hindi

गोल्डन साड़ी

शादी के फंक्शन में  एलिगेंट नजर आना चाहती हैं तो शिल्पा की गोल्डन साड़ी को कॉपी कर सकती हैं। शिल्पा ने यहां मोतियों का चोकर पहना है आप चाहे तो कुंदन की ज्वेलरी भी कैरी कर सकती हैं।

Image credits: our own
Hindi

प्लेन फ्यूशिया साड़ी

शिल्पा ने यहां प्लेन फ्यूशिया साड़ी पहना है जिसके साथ उन्होंने मैचिंग ज्वैलरी कैरी किया है गोल्ड मेकअप से लुक कंप्लीट किया है जिसमें वह सेक्सी लग रही है।

Image credits: our own
Hindi

पिंक साड़ी

अगर आप अपनी कर्वी फिगर को फ्रंट करना चाहती हैं तो शिल्पा की यह रेडी टू वियर पिंक साड़ी पहन सकती हैं जिसका ब्लाउज हॉल्टर नेक हेवी एंब्रायडर्ड है। 

Image credits: our own
Hindi

सिल्क फ्लोरल साड़ी

वर्कस्टेशन पर आप शिल्पा  की फ्लोरल साड़ी को कैरी कर सकती हैं। इसके साथ ऑक्सिडाइज्ड झुमका अच्छा लगेगा। अगर आप किसी फंक्शन में पहनती हैं तो मोतियों की ज्वेलरी कैरी कर सकती हैं।

Image credits: our own
Hindi

व्हाइट शिफॉन साड़ी

लुक में ग्रेस पैदा करने के लिए आप साड़ी के साथ शिल्पा का यह हाई नेक ब्लाउज कैरी कर सकती हैं ।इसके साथ खुले बाल और ड्रॉप इयररिंग खूब जंचेगी।

Image credits: our own

गर्मी की चिप चिप से मिलेगी छुट्टी,बिपाशा के 8 Kaftan में लगेंगी कूल

Mother's Day 2024 में इन 7 तरीकों से मां के साथ करें Outfits ट्यूनिंग

अक्षय तृतीया में लगेंगी संस्कारी,पहनें Rashmika Mandanna सी 8 साड़ी

फैशन में नीता अंबानी से आगे Shloka Mehta, पहनती हैं ऐसे ब्लाउज डिजाइन