अगर आप वेस्टर्न और इंडियन का फ्यूजन चाहती हैं तो शिल्पा शेट्टी की यह कॉफी ब्राउन गाउन साड़ी कॉपी कर सकती हैं जिसे पहन कर आप स्मार्ट भी लगेगी और सेक्सी भी।
साड़ी के लुक को स्टाइलिश और अलग दिखाने के लिए आप शिल्पा शेट्टी की इस शरारा साड़ी को कॉपी कर सकती हैं। शिल्पा ने यहां न्यूड मेकअप और खुले बालों से लुक कंप्लीट किया है।
शादी के फंक्शन में एलिगेंट नजर आना चाहती हैं तो शिल्पा की गोल्डन साड़ी को कॉपी कर सकती हैं। शिल्पा ने यहां मोतियों का चोकर पहना है आप चाहे तो कुंदन की ज्वेलरी भी कैरी कर सकती हैं।
शिल्पा ने यहां प्लेन फ्यूशिया साड़ी पहना है जिसके साथ उन्होंने मैचिंग ज्वैलरी कैरी किया है गोल्ड मेकअप से लुक कंप्लीट किया है जिसमें वह सेक्सी लग रही है।
अगर आप अपनी कर्वी फिगर को फ्रंट करना चाहती हैं तो शिल्पा की यह रेडी टू वियर पिंक साड़ी पहन सकती हैं जिसका ब्लाउज हॉल्टर नेक हेवी एंब्रायडर्ड है।
वर्कस्टेशन पर आप शिल्पा की फ्लोरल साड़ी को कैरी कर सकती हैं। इसके साथ ऑक्सिडाइज्ड झुमका अच्छा लगेगा। अगर आप किसी फंक्शन में पहनती हैं तो मोतियों की ज्वेलरी कैरी कर सकती हैं।
लुक में ग्रेस पैदा करने के लिए आप साड़ी के साथ शिल्पा का यह हाई नेक ब्लाउज कैरी कर सकती हैं ।इसके साथ खुले बाल और ड्रॉप इयररिंग खूब जंचेगी।