यंग गर्ल्स पर खिलेंगी Rakul Preet Singh की 10 साड़ी डिजाइन
lifestyle Dec 28 2023
Author: Anshika Tiwari Image Credits:instagram
Hindi
आइवरी साड़ी
व्हाइट आइवरी साड़ी इन दिनों ट्रेंड में हैं। आप भी रकुल प्रीत की तरह कॉलेज या वेडिंग फंक्शन में बेस्ट रहेगी। आप इसे हैवी इयररिंग्स के साथ वियर करें।
Image credits: instagram
Hindi
यलो साड़ी
यलो साड़ी में एक्ट्रेस गजब लग रही है। साड़ी में सिल्वर बॉर्डर हैं जो सेसी लुक दे रहा है। ऐसी साड़ियां यंग गर्ल्स के ऊपर जंचती हैं। आप भी इसे ऑप्शन बना सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
सॉटिन साड़ी
क्लासी लुक पाना है सॉटिन साड़ी जरूर ट्राई करें। आप रकुल की तरह सिंपल सॉटिन साड़ी को हैवी या मैचिंग एंब्रॉयडर्ड ब्लाउज के साथ पहनें। वहीं मिनिमल ज्वेलरी संग लुक कंप्लीट करें।
Image credits: instagram
Hindi
जॉर्जट साड़ी
स्टाइलिश लुक के लिए एक्ट्रेस डबल शेड जॉर्जट साड़ी से इंसिप्रेशन ले सकती हैं। उन्होंने शिमरी स्लीवलेस ब्लाउज के साथ इसे पेयर किया है। आप चाहें तो ब्रालेट ब्लाउज पहनें।
Image credits: instagram
Hindi
नेट साड़ी
शादी हो या फेयरवेल हर ओकेजन पर नेट साड़ी परफेक्ट लगती हहै। एक्ट्रेस ने फुल स्लीव ट्रांसपेरेंट ब्लाउज के साथ साड़ी को टीमअप किया। मार्केट में ऐसी साड़ी आपको मिल जाएगी।
Image credits: instagram
Hindi
पिंक साड़ी
शादी में डार्क कलर खिलते हैं। आप प्लेन पिंक साड़ी को डिजाइनर ब्लाउज के साथ रिक्रिएट करें। मैचिंग या ऑक्सीडेंट ज्वेलरी गॉर्जियस लुक देने के लिए काफी है।
Image credits: instagram
Hindi
सीक्वेंस साड़ी
सिल्वर सीक्वेंस साड़ी में रकुल कमाल लग रही हैं। उन्होंने प्लेन डीपनेक ब्लाउज पहना है जो गॉर्जियस लुक दे रहा है। दोस्ती की शादी में आप इस अटायर को रिक्रिएट करें।
Image credits: instagram
Hindi
बनारसी साड़ी
साड़ी की बात हो और बनारसी का नाम आए तो नाइंसाफी है आप वाइब्रेंट कलर पसंद करती हैं तो रकुल की तरह गोल्डन ब्लाउज के साथ रेड साड़ी वियर कर सकती हैं।