बावला बन निहारेगा BF,वियर करके तो देखें Shraddha Kapoor सी Jewellery
Image credits: instagram/Shraddha Kapoor
गोल्ड प्लेटेड पर्ल झुमकी
पेस्टल या फिर व्हाइट थ्रेड वर्क वाले सूट या साड़ी के साथ श्रद्धा कपूर जैसी पर्ल झुमकी पहन आप भी जबरदस्त दिख सकती है। साथ में मैचिंग बैंगल्स भी कैरी करें।
Image credits: instagram/Shraddha Kapoor
ह्यूज हूप्स ईयररिंग्स
वेस्टर्न आउटफिट्स या फिर ड्रेस के साथ बड़े हूप्स इयररिंग्स काफी फैंसी लगाते हैं। आप मैटेलिक या फिर गोल्डन हूप्स ईयररिंग्स एक बार पहन कर देखें।
Image credits: instagram/Shraddha Kapoor
ऑक्सीडाइज्ड ईयररिंग्स विद मांगटीका
सिल्वर वर्क वाले लहंगे या फिर साड़ी के साथ आप ऑक्सिडाइज्ड ईयररिंग्स, नेकलेस और मांग टीका पहन गॉर्जियस लग सकती हैं। ऐसा लुक उभर कर सामने आता है।
Image credits: instagram/Shraddha Kapoor
ड्रॉप फंकी ईयरिंग्स
श्रद्धा कपूर ने 3 कलर साड़ी के साथ चांद लटकन वाली ड्रॉप ईयररिंग्स पहनी हैं। स्टेटमेंट ईयरिंग्स के साथ किसी और ज्वेलरी की जरूरत नहीं है।
Image credits: instagram/Shraddha Kapoor
गोल्डन झुमकी
गोल्डन झुमके का फैशन कभी भी पुराना नहीं होता है। आप किसी खास फंक्शन के दौरान साड़ी के साथ गोल्डन झुमकी पहन सकती हैं।
Image credits: instagram/Shraddha Kapoor
लैवेंडर स्टोन ईयरिंग्स
श्रद्धा कपूर ने सिक्विन वर्क साड़ी के साथ ड्रॉप लैवेंडर स्टोन ईयरिंग्स कैरी किए हैं। आप भी पार्टी वियर लुक के लिए ऐसी इयररिंग्स ट्राई कर कर सकती हैं।
Image credits: instagram/Shraddha Kapoor
स्टोन पर्ल चोकर
श्रद्धा कपूर ने इंडो वेस्टर्न साड़ी को फैशनेबल लुक देने के लिए हैवी स्टोन पर्ल चोकर कैरी किया है। साथ में कानों में स्टड्स पहनें जो कि वाकई खूबसूरत लग रहे हैं।