लैवेंडर Dress में Radhika Merchant लगीं हूर की परी, थामा अनंत का हाथ

Lifestyle

लैवेंडर Dress में Radhika Merchant लगीं हूर की परी, थामा अनंत का हाथ

Image credits: instagram/LEVER COUTURE
<p>राधिका मार्चेंट की क्रूज पार्टी की न्यू फोटोज सामने आई है।राधिका मरचेंट की न्यू लैवेंडर ड्रेस बेहद खूबसूरत लग रही है।राधिका ने Lever Couture से खूबसूरत ड्रेस चुनी है।</p>

न्यू लैवेंडर ड्रेस में राधिका मार्चेंट

राधिका मार्चेंट की क्रूज पार्टी की न्यू फोटोज सामने आई है।राधिका मरचेंट की न्यू लैवेंडर ड्रेस बेहद खूबसूरत लग रही है।राधिका ने Lever Couture से खूबसूरत ड्रेस चुनी है।

Image credits: instagram/LEVER COUTURE
<p>राधिका ने ड्रेस के साथ  Furry Scarf भी कैरी किया है। लुक को खास बना रही है राधिका की 3.75 लाख की स्पार्कल सैंडल। साथ ही मैसिव ईयरिंग्स लुक को इनहेंस कर रहे हैं।</p>

राधिका की 3.75 लाख की सैंडल

राधिका ने ड्रेस के साथ  Furry Scarf भी कैरी किया है। लुक को खास बना रही है राधिका की 3.75 लाख की स्पार्कल सैंडल। साथ ही मैसिव ईयरिंग्स लुक को इनहेंस कर रहे हैं।

Image credits: instagram/LEVER COUTURE
<p>राधिका मार्चेंट ने जो ड्रेस पहनी है उसमें फरी स्कार्फ ने खास है। इंटरनेशनल ब्रांड की ड्रेस को स्टाइल करने का काम सोनम कपूर की बहन रिया कपूर ने किया है। </p>

इंटरनेशनल ब्रांड की कॉटन कैंडी सी ड्रेस

राधिका मार्चेंट ने जो ड्रेस पहनी है उसमें फरी स्कार्फ ने खास है। इंटरनेशनल ब्रांड की ड्रेस को स्टाइल करने का काम सोनम कपूर की बहन रिया कपूर ने किया है। 

Image credits: instagram/LEVER COUTURE

अनंत अंबानी की बाहों में राधिका मार्चेंट

राधिका मार्चेंट की एक बेहद प्यारी फोटो सामने आई है जिसमे राधिका मार्चेंट अनंत अंबानी की बाहों में नज़र आ रही हैं। कपल का ये बेहद प्यारा मोमेंट है। 

Image credits: instagram/LEVER COUTURE

श्लोका मेहता ने भी लूटी लाइमलाइट

आकाश अंबानी की पत्नी श्लोका मेहता भी देवर की शादी में खूब जंच रही हैं। मरमेड गाउन से लेकर यूनीक वन पीस ड्रेस में श्लोका की फोटोज भी छा रही हैं।

Image credits: instagram/ambani_update

फैशन में एक कदम आगे हैं श्लोका

जेठानी बनने वाली श्लोका मेहता के कई फोटोज सामने आए हैं जिसमें श्लोका किसी क्वीन से कम नहीं लग रही हैं। डिजिटल प्रिंटेड ड्रेस में श्लोका का रेड लिप लुक हॉट लग रहा है। 

Image credits: instagram/ambani_update

सीक्वेन वर्क को-आर्ड में श्लोका

श्लोका मेहता की सीक्वेन वर्क को-आर्ड फोटो भी फैंस को खूब पसंद आ रही है। मल्टीकलर ड्रेस में श्लोका खूब चमक रही हैं। 

Image credits: instagram/ambani_update

फ़िदा होंगे हिंदुस्तानी छोरे,पहनकर देखें सनम सईद से 8 पाकिस्तानी लिबास

पिया मन भाएगी दुल्हन जब फॉलो करेगी,सोनाक्षी सिन्हा का स्किन केयर रूटीन

कर्वी- टोंड फिगर पर जचेंगी, सिंघम एक्ट्रेस Kajal Aggarwal की 7 Saree

हवा में उड़ता राजमहल, 250 कारें,ऐसी लाइफ जीता है भगोड़ा विजय माल्या