राधिका मार्चेंट की क्रूज पार्टी की न्यू फोटोज सामने आई है।राधिका मरचेंट की न्यू लैवेंडर ड्रेस बेहद खूबसूरत लग रही है।राधिका ने Lever Couture से खूबसूरत ड्रेस चुनी है।
Image credits: instagram/LEVER COUTURE
Hindi
राधिका की 3.75 लाख की सैंडल
राधिका ने ड्रेस के साथ Furry Scarf भी कैरी किया है। लुक को खास बना रही है राधिका की 3.75 लाख की स्पार्कल सैंडल। साथ ही मैसिव ईयरिंग्स लुक को इनहेंस कर रहे हैं।
Image credits: instagram/LEVER COUTURE
Hindi
इंटरनेशनल ब्रांड की कॉटन कैंडी सी ड्रेस
राधिका मार्चेंट ने जो ड्रेस पहनी है उसमें फरी स्कार्फ ने खास है। इंटरनेशनल ब्रांड की ड्रेस को स्टाइल करने का काम सोनम कपूर की बहन रिया कपूर ने किया है।
Image credits: instagram/LEVER COUTURE
Hindi
अनंत अंबानी की बाहों में राधिका मार्चेंट
राधिका मार्चेंट की एक बेहद प्यारी फोटो सामने आई है जिसमे राधिका मार्चेंट अनंत अंबानी की बाहों में नज़र आ रही हैं। कपल का ये बेहद प्यारा मोमेंट है।
Image credits: instagram/LEVER COUTURE
Hindi
श्लोका मेहता ने भी लूटी लाइमलाइट
आकाश अंबानी की पत्नी श्लोका मेहता भी देवर की शादी में खूब जंच रही हैं। मरमेड गाउन से लेकर यूनीक वन पीस ड्रेस में श्लोका की फोटोज भी छा रही हैं।
Image credits: instagram/ambani_update
Hindi
फैशन में एक कदम आगे हैं श्लोका
जेठानी बनने वाली श्लोका मेहता के कई फोटोज सामने आए हैं जिसमें श्लोका किसी क्वीन से कम नहीं लग रही हैं। डिजिटल प्रिंटेड ड्रेस में श्लोका का रेड लिप लुक हॉट लग रहा है।
Image credits: instagram/ambani_update
Hindi
सीक्वेन वर्क को-आर्ड में श्लोका
श्लोका मेहता की सीक्वेन वर्क को-आर्ड फोटो भी फैंस को खूब पसंद आ रही है। मल्टीकलर ड्रेस में श्लोका खूब चमक रही हैं।