पति पर गिरेंगी हुस्न की बिजलियां, Try करें Ridhima Pandit के ब्लाउज
Hindi

पति पर गिरेंगी हुस्न की बिजलियां, Try करें Ridhima Pandit के ब्लाउज

ब्लैक फैंसी ब्लाउज डिजाइन
Hindi

ब्लैक फैंसी ब्लाउज डिजाइन

ब्रॉड शोल्डर पर रिद्धिमा पंडित का ब्लैक फैंसी ब्लाउज प्यारा लगेगा। एक्ट्रेस ने ओपन नेकलाइन में इसे पहना है। आप भी लहंगे-साड़ी संग ये ब्लाउज डिजाइन सिलवा सकते हैं। 

Image credits: instagram-ridhimapandit
स्लीवलेस ब्लाउज डिजाइन
Hindi

स्लीवलेस ब्लाउज डिजाइन

अगर स्टोनवर्क पसंद करती हैं तो स्लीवलेस पैर्टन पर रिद्धिमा पंडित का ब्लाउज सिलवा सकती हैं। जहां स्टोनवर्क स्ट्रिप अटायर की खूबसूरती बढ़ा रही है। ग्लोइंग मेकअप संग लुक कंप्लीट करें। 

Image credits: instagram-ridhimapandit
जिक-जैक ब्लाउज डिजाइन
Hindi

जिक-जैक ब्लाउज डिजाइन

रिद्धिमा पंडित का लास्टिक पैर्टन पर जिक-जैक ब्लाउज भी लहंगे के साथ अच्छा ऑप्शन है। बाजार में इस फैब्रिक के ब्लाउज 1000 में मिल जाएंगे। आप साड़ी संग भी इसे वियर कर सकती हैं।

Image credits: instagram-ridhimapandit
Hindi

जरदोजी वर्क ब्लाउज डिजाइन

वी नेक पैर्टन पर रिद्धिमा पंडित का जरदोजी वर्क ब्लाउज सुंदर लग रहा है। उन्होंने फुल स्लीव में इसे कैरी किया है। एक्ट्रेस ने लुक को हैवी बनाने के लिए रॉयल नेकलेस स्टाइल करें।

Image credits: instagram-ridhimapandit
Hindi

फ्लावर वर्क ब्लाउज डिजाइन

प्लीजिंग नेक लाइन ब्लाउज में रिद्धिमा पंडित हुस्नपरी लग रही हैं। जहां फ्लावर मल्टीकलर फ्लावर और स्टोन वर्क है। अगर आप पार्टी वियर ब्लाउज की तलाश में है तो इंस्प्रिेशन ले सकती हैं।

Image credits: instagram-ridhimapandit
Hindi

डिजाइनर ब्रालेट ब्लाउज

रिद्धिमा पंडित ने येलो लहंगे के साथ डिजाइनर ब्रालेट ब्लाउज कैरी किया है। जहां वन स्ट्रिप के साथ अलग से स्मॉल स्ट्रिप दी गई है जो ब्लाउज को क्रिएटिव औऱ स्टाइशिल बना रही है। 

Image credits: instagram-ridhimapandit
Hindi

डबल स्ट्रिप बैकलेस ब्लाउज

हॉट-सेसी लुक चाहिए तो रिद्धिमा पंडित जैसा डबल स्ट्रिप ब्लाउज चुनें। ये प्लेन और साटन साड़ी के साथ ग्लैमरस देगा। आप सीक्वेन वर्क में ये ब्लाउज डिजाइन सिलवा सकती हैं। 

Image credits: instagram-ridhimapandit
Hindi

चिकनकरी ब्लाउज डिजाइन

रिद्धिमा पंडित का चिकनकरी ब्लाउज डिजाइन यूनिक स्टाइल में है। जहां वी नेक डिजाइन में नीचे की ओर पट्टी जोड़ी गई है। जो काफी सुंदर लग रहा है। आप भी ये ब्लाउज सिलवा सकती हैं।

Image credits: instagram-ridhimapandit
Hindi

वी नेक ब्लाउज

हैवी ब्रेस्ट हो या फिर स्मॉल परफेक्ट शेप के लिए आप रिद्धिमा पंडित जैसा वी नेक ब्लाउज सिलवा सकती हैं। बाजार में भी ऐसे डिजाइन 1000 के अंदर आराम से मिल जाएगी। 

Image credits: instagram-ridhimapandit

BF के दिल में बजेंगी घंटियां, स्टाइल करें Shraddha Kapoor जैसे 8 लहंगे

लैवेंडर Dress में Radhika Merchant लगीं हूर की परी, थामा अनंत का हाथ

कर्वी- टोंड फिगर पर जचेंगी, सिंघम एक्ट्रेस Kajal Aggarwal की 7 Saree

चेहरे का बढ़ जाएगा दोगुना नूर, जब पहनेंगी Deepika Padukone सी 7 Saree