अनंत अंबानी और राधिका मार्चेंट के क्रूज प्री-वेडिंग फंक्शन में सुहाना खान ने खासी लाइमलाइट लूटी है। अब सुहाना खान का मिडी ड्रेस सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।
Image credits: instagram/Suhana Khan
Hindi
प्री-वेडिंग में सुहाना का लाखों का ड्रेस
डोल्से एंड गब्बाना का 2 लाख का फ्लोरल मिडी ड्रेस सुहाना खान ने अनंत अंबानी की क्रूज प्री-वेडिंग पार्टी में पहना था। सुहाना का ड्रेसिंग सेंस और लुक देख फैंस तारीफ कर रहे हैं।
Image credits: instagram/Suhana Khan-fb
Hindi
सुहाना खान ने रिपीट किया ड्रेस
ब्लैक एंड ब्लू फ्लोरल ड्रेस सुहाना खान पहले राहुल मिश्रा के शो के लिए वियर कर चुकी हैं। सुहाना खान की पहले की फोटो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही हैं।
Image credits: instagram/Suhana Khan-fb
Hindi
अनन्या पांडे के फैशन शो में सुहाना
इसी साल जनवरी को एक्ट्रेस अनन्या पांडे को सपोर्ट करने के लिए सुहाना राहुल मिश्रा के शो में पहुंची थीं। उस दौरान भी सुहाना ने फ्लोरल ब्लू ड्रेस पहनी थी।
Image credits: instagram/Suhana Khan-fb
Hindi
फैशन शो की फोटोज वायरल
अब चुंकि सुहाना का लुक रिपीट हो चुका है तो फ्लोरल ड्रेस वाली फोटो सोशल मीडिया में तेजी से फैल रही हैं। फोटो में सुहाना के साथ अन्य लोग भी नज़र आ रहे हैं।
Image credits: instagram/Suhana Khan-fb
Hindi
बेस्टी के साथ दिखीं सुहाना
अनंत अंबानी और राधिका की प्री-वेडिंग में सुहाना खान के साथ उनकी बेस्टी शनाया कपूर, अनन्या पांडे भी मौजूद थीं। शनाया ने डिजिटल प्रिंट मिडी ड्रेस कैरी की थी।
Image credits: instagram/Suhana Khan
Hindi
समर लुक में झा गईं शाहरुख खान की बेटी
सुहाना ने इटली और फ्रांस की जर्नी के दौरान फ्रैश लुक में नज़र आईं। फ्लोरल प्रिंट हॉल्टर नेक ड्रेस के साथ कानों में स्मॉल स्टड्स सुहाना को ग्लैम लुक दे रहे हैं।