Lifestyle

अरे ये क्या!अंबानी की Party में Suhana khan ने की लाखों की Dress रिपीट

Image credits: instagram/Suhana Khan-fb

सुहाना खान का हॉट लुक

अनंत अंबानी और राधिका मार्चेंट के क्रूज प्री-वेडिंग फंक्शन में सुहाना खान ने खासी लाइमलाइट लूटी है। अब सुहाना खान का मिडी ड्रेस सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। 

Image credits: instagram/Suhana Khan

प्री-वेडिंग में सुहाना का लाखों का ड्रेस

डोल्से एंड गब्बाना का 2 लाख का फ्लोरल मिडी ड्रेस सुहाना खान ने अनंत अंबानी की क्रूज प्री-वेडिंग पार्टी में पहना था। सुहाना का ड्रेसिंग सेंस और लुक देख फैंस तारीफ कर रहे हैं।   

Image credits: instagram/Suhana Khan-fb

सुहाना खान ने रिपीट किया ड्रेस

ब्लैक एंड ब्लू फ्लोरल ड्रेस सुहाना खान पहले राहुल मिश्रा के शो के लिए वियर कर चुकी हैं। सुहाना खान की पहले की फोटो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही हैं। 

Image credits: instagram/Suhana Khan-fb

अनन्या पांडे के फैशन शो में सुहाना

इसी साल जनवरी को एक्ट्रेस अनन्या पांडे को सपोर्ट करने के लिए सुहाना राहुल मिश्रा के शो में पहुंची थीं। उस दौरान भी सुहाना ने फ्लोरल ब्लू ड्रेस पहनी थी। 

Image credits: instagram/Suhana Khan-fb

फैशन शो की फोटोज वायरल

अब चुंकि सुहाना का लुक रिपीट हो चुका है तो फ्लोरल ड्रेस वाली फोटो सोशल मीडिया में तेजी से फैल रही हैं। फोटो में सुहाना के साथ अन्य लोग भी नज़र आ रहे हैं। 

Image credits: instagram/Suhana Khan-fb

बेस्टी के साथ दिखीं सुहाना

अनंत अंबानी और राधिका की प्री-वेडिंग में सुहाना खान के साथ उनकी बेस्टी शनाया कपूर, अनन्या पांडे भी मौजूद थीं। शनाया ने डिजिटल प्रिंट मिडी ड्रेस कैरी की थी। 

Image credits: instagram/Suhana Khan

समर लुक में झा गईं शाहरुख खान की बेटी

सुहाना ने इटली और फ्रांस की जर्नी के दौरान फ्रैश लुक में नज़र आईं। फ्लोरल प्रिंट हॉल्टर नेक ड्रेस के साथ कानों में स्मॉल स्टड्स सुहाना को ग्लैम लुक दे रहे हैं। 

Image credits: instagram/Suhana Khan

नखरें बिना बच्चे खाएंगे फल-सब्जी, बनाएं ये 7 Dishes

राधिका की खूबसूरती देख फिदा हुए अनंत अंबानी ! रेड ड्रेस में लगी कमाल

ये हैं सबसे खराब ड्रेस पहनने वाले सेलेब्स,तीसरी को देख सिर पकड़ लेंगे

7 जन्मों तक बंधे रहेंगे पतिदेव,Vat Savitri में पहनें 7 बांधनी साड़ी