Lifestyle

7 जन्मों तक बंधे रहेंगे पतिदेव,Vat Savitri में पहनें 7 बांधनी साड़ी

Image credits: instagram/alia bhatt

टू कलर सिल्क बांधनी साड़ी

बांधनी साड़ी में सिल्क फैब्रिक के साथ सीक्वेंन वर्क और किनारे में लटकन साड़ी को रिच लुक दे रही है। अगर आपकी संदूक में ऐसी साड़ी है तो अब उसे निकाल लें। 

Image credits: pinterest

साटन बांधनी साड़ी

साटन फैब्रिक में पत्तियों से सजी पीली साड़ी के साथ पिंक ब्लाउज खूब जंच रहा है। आप सिंपल सी बांधनी को डिजाइन या कॉन्ट्रांस्ट कलर ब्लाउज पेयर कर खिल सकती हैं।

Image credits: pinterest

चुनरी पैटर्न बांधनी साड़ी

चुनरी पैटर्न की बांधनी साड़ी अक्सर महिलाओं को शादी के दौरान दी जाती है। ऐसी साड़ी के साथ ट्रेंडी स्लीवलेस ब्लाउज कैरी कर आप स्टाइलिश दिख सकती हैं।

Image credits: pinterest

शिफॉन बांधनी साड़ी

अगर आपके पास शिफॉन बांधनी साड़ी है तो आप वट सावित्री की पूजा के दौरान गजरे और हल्का मेकअप लुक कैरी कर पहन सकती हैं। साथ में मैचिंग बैंगल जरूर कैरी करें।। 

Image credits: pinterest

लहरिया बांधनी साड़ी

लाल रंग की साड़ियों में लहरदार लाइनिंग की डिजाइन से सजी लहरियां साड़ियां की किसी खास ओकेजन के लिए पहनी जा सकती है। आप उसे लहंगा स्टाइल में पहनें। 

Image credits: pinterest

राजस्थानी बांधनी साड़ी

बिंदी, झुमके और राजस्थानी कलाकृतियों से सजी बांधेज साड़ी भी कमाल लक देती है। आप ब्लू कलर की बांधेज साड़ी के साथ कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: pinterest

जरी बॉर्डर बांधनी साड़ी

गोल्डन जरी से सजे बॉर्डर वाली बांधनी साड़ी पूजा के लिए पिकअप की जा सकती है। आप गोल्डन जरी के साथ हैवी चोकर या नेकलेस कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Find Next One