Lifestyle
बांधनी साड़ी में सिल्क फैब्रिक के साथ सीक्वेंन वर्क और किनारे में लटकन साड़ी को रिच लुक दे रही है। अगर आपकी संदूक में ऐसी साड़ी है तो अब उसे निकाल लें।
साटन फैब्रिक में पत्तियों से सजी पीली साड़ी के साथ पिंक ब्लाउज खूब जंच रहा है। आप सिंपल सी बांधनी को डिजाइन या कॉन्ट्रांस्ट कलर ब्लाउज पेयर कर खिल सकती हैं।
चुनरी पैटर्न की बांधनी साड़ी अक्सर महिलाओं को शादी के दौरान दी जाती है। ऐसी साड़ी के साथ ट्रेंडी स्लीवलेस ब्लाउज कैरी कर आप स्टाइलिश दिख सकती हैं।
अगर आपके पास शिफॉन बांधनी साड़ी है तो आप वट सावित्री की पूजा के दौरान गजरे और हल्का मेकअप लुक कैरी कर पहन सकती हैं। साथ में मैचिंग बैंगल जरूर कैरी करें।।
लाल रंग की साड़ियों में लहरदार लाइनिंग की डिजाइन से सजी लहरियां साड़ियां की किसी खास ओकेजन के लिए पहनी जा सकती है। आप उसे लहंगा स्टाइल में पहनें।
बिंदी, झुमके और राजस्थानी कलाकृतियों से सजी बांधेज साड़ी भी कमाल लक देती है। आप ब्लू कलर की बांधेज साड़ी के साथ कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज कैरी कर सकती हैं।
गोल्डन जरी से सजे बॉर्डर वाली बांधनी साड़ी पूजा के लिए पिकअप की जा सकती है। आप गोल्डन जरी के साथ हैवी चोकर या नेकलेस कैरी कर सकती हैं।