Lifestyle

राधिका की खूबसूरती देख फिदा हुए अनंत अंबानी ! रेड ड्रेस में लगी कमाल

Image credits: Instagram @_mayfairmasala

रेड ड्रेस में राधिका मर्चेंट का शानदार लुक

अनंत अंबानी के प्री वेडिंग फंक्शन ब्राइड टू बी राधिका मर्चेंट का लुक सामने आ गया है। वह रेड कलर की बार्बी ड्रेस पहन में बिल्कुल अप्सरा लग रही हैं। 

Image credits: instagram

पिंक मिडी में राधिका ने लूटी महफिल

राधिका मर्चेंट ने बो डिजाइन में मिडी पहनी है। वहीं अनंत अंबानी बिल्कुल बीच आउटफिट में नजर आ रहे हैं। उन्होंने ब्लू प्रिंटेड शर्ट स्टाइल की है। 

Image credits: instagram

वेस्टर्न वियर में राधिका का जलवा

एथनिक हो या फिर वेस्टर्न हर आउटफिट को राधिका बड़े सलीके से वियर करती हैं। वह ब्लैक ऑफ शोल्डर ड्रेस में प्यार लग रही है। उन्होंने ग्लॉसी मेकअप और इयररिंग्स संग लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

प्रिंटेड लॉन्ग मिडी

राधिा मर्चेंट प्रिंटेड लॉन्ग मिडी में खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने सिंपल डायमंड नेकलेस और न्यूड मेकअप के साथ लुक पूरा किया है। आप भी ऐसी मिडी समर लुक के लिए खरीद सकती हैं।

Image credits: instagram/ajaypatilphotography

रेनबो ड्रेस

प्री वेडिंग फंक्शन में राधिका मर्चेंट ने रेनोब ड्रेस वियर करी थी। अगर आप भी कलरफुल आउटफिट पसंद करती हैं तो इसे चुन सकती हैं। 

Image credits: Pinterest

लॉयन प्रिंट शॉर्ट ड्रेस

लॉयन प्रिंट शॉर्ट ड्रेस में राधिका खूबसूरत लग रही हैं। साथ में उन्होंने स्टड वियर किये हैं। आप भी ऐसी ड्रेस ऑनलाइन-ऑफलाइन खरीद सकती हैं। 

Image credits: Pinterest

बनारसी को आर्ड सेट

बनारसी को आर्ड सेट में राधिका मर्चेंट फैशन गोल्स दे रही हैं। आप भी डिफरेंट लुक के लिए ऐसा आउटफिट चुन सकती हैं। साथ में लॉन्ग श्रग अच्छा लग रहा है। 

Image credits: Pinterest

फेदर टॉप विद जीन्स

व्हाइट फेदर टॉप और डेनिम जीन्स में राधिका मर्चेंट प्यार लग रही हैं। अगर आप भी कैजुअल लुक के लिए आउटफिट तलाश रही हैं तो इसे ऑप्शन बना सकती हैं। 

Image credits: Pinterest

ये हैं सबसे खराब ड्रेस पहनने वाले सेलेब्स,तीसरी को देख सिर पकड़ लेंगे

7 जन्मों तक बंधे रहेंगे पतिदेव,Vat Savitri में पहनें 7 बांधनी साड़ी

पार्टनर को करना इंप्रेस तो मानसून में घूमें ये 7 जगहें

अदा पर BF होगा तुरंत फिदा, पहनें तो Adah Sharma से 8 Trendy Blouse