अनंत अंबानी के प्री वेडिंग फंक्शन ब्राइड टू बी राधिका मर्चेंट का लुक सामने आ गया है। वह रेड कलर की बार्बी ड्रेस पहन में बिल्कुल अप्सरा लग रही हैं।
राधिका मर्चेंट ने बो डिजाइन में मिडी पहनी है। वहीं अनंत अंबानी बिल्कुल बीच आउटफिट में नजर आ रहे हैं। उन्होंने ब्लू प्रिंटेड शर्ट स्टाइल की है।
एथनिक हो या फिर वेस्टर्न हर आउटफिट को राधिका बड़े सलीके से वियर करती हैं। वह ब्लैक ऑफ शोल्डर ड्रेस में प्यार लग रही है। उन्होंने ग्लॉसी मेकअप और इयररिंग्स संग लुक कंप्लीट किया है।
राधिा मर्चेंट प्रिंटेड लॉन्ग मिडी में खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने सिंपल डायमंड नेकलेस और न्यूड मेकअप के साथ लुक पूरा किया है। आप भी ऐसी मिडी समर लुक के लिए खरीद सकती हैं।
प्री वेडिंग फंक्शन में राधिका मर्चेंट ने रेनोब ड्रेस वियर करी थी। अगर आप भी कलरफुल आउटफिट पसंद करती हैं तो इसे चुन सकती हैं।
लॉयन प्रिंट शॉर्ट ड्रेस में राधिका खूबसूरत लग रही हैं। साथ में उन्होंने स्टड वियर किये हैं। आप भी ऐसी ड्रेस ऑनलाइन-ऑफलाइन खरीद सकती हैं।
बनारसी को आर्ड सेट में राधिका मर्चेंट फैशन गोल्स दे रही हैं। आप भी डिफरेंट लुक के लिए ऐसा आउटफिट चुन सकती हैं। साथ में लॉन्ग श्रग अच्छा लग रहा है।
व्हाइट फेदर टॉप और डेनिम जीन्स में राधिका मर्चेंट प्यार लग रही हैं। अगर आप भी कैजुअल लुक के लिए आउटफिट तलाश रही हैं तो इसे ऑप्शन बना सकती हैं।