Lifestyle
सिल्वर जरी से सजे हुए मैरून रंग के एंब्रायडरी ब्लाउज साड़ी के साथ ही लहंगे में खूब जंचते हैं। आप ऐसे ब्लाउज में डीप वी नेक या फिर यू शेप नेक भी पहन सकती हैं।
हैवी ब्रेस्ट के लिए सनी लियोनी के हॉल्टर नेक ब्लाउज से आइडिया लिया जा सकता है। ऐसे ब्लाउज में नीचे की तरफ वी शेप कट होता है।
बैकलेस ब्लाउज पहनना पसंद है तो सनी लियोनी के डोरी पैटर्न टैसल ब्लाउज जैसा ब्लाउज बनवाएं। आप नेट ब्लाउज के साथ भी ऐसा एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं।
सनी लियोनी ने पतली डोरी वाला ब्लाउज कैरी किया है। स्वीटहार्ट नेक लाइन वाले ब्लाउज में सनी बेहद खूबसूरत दिख रही हैं।
अगर आप प्रिंटेड साड़ी के साथ स्टाइलिश ब्लाउज बनवाना चाहती हैं तो नेकलाइन में मिरर वर्क करवाएं। टेलर आसानी से ऐसे स्टाइलिश ब्लाउज बना देंगे।
जरी वर्क या सिक्विन वर्क साड़ी या लहंगे के साथ स्क्वायर कट ब्लाउज पेयर किया जा सकता है।साथ में मैचिंग ज्वेलरी भी पहनें।
सीक्वेन वर्क वाले ट्यूब ब्लाउज रिवीलिंग लुक के लिए पहनें जा सकते हैं। ब्लाउज में डोरियों का लुक आपको ज्यादा गॉर्जियस दिखाएगा।