खुल्लम खुल्ला पति करेंगे प्यार का इजहार,पहनें Sunny Leone से 8 Blouse
Image credits: instagram/Sunny Leone
डीप वी नेक ब्लाउज
सिल्वर जरी से सजे हुए मैरून रंग के एंब्रायडरी ब्लाउज साड़ी के साथ ही लहंगे में खूब जंचते हैं। आप ऐसे ब्लाउज में डीप वी नेक या फिर यू शेप नेक भी पहन सकती हैं।
Image credits: instagram/Sunny Leone
हॉल्टर नेक ब्लाउज
हैवी ब्रेस्ट के लिए सनी लियोनी के हॉल्टर नेक ब्लाउज से आइडिया लिया जा सकता है। ऐसे ब्लाउज में नीचे की तरफ वी शेप कट होता है।
Image credits: instagram/Sunny Leone
डोरी पैटर्न टैसल ब्लाउज
बैकलेस ब्लाउज पहनना पसंद है तो सनी लियोनी के डोरी पैटर्न टैसल ब्लाउज जैसा ब्लाउज बनवाएं। आप नेट ब्लाउज के साथ भी ऐसा एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं।
Image credits: instagram/Sunny Leone
नूडल स्ट्रेप ब्लाउज
सनी लियोनी ने पतली डोरी वाला ब्लाउज कैरी किया है। स्वीटहार्ट नेक लाइन वाले ब्लाउज में सनी बेहद खूबसूरत दिख रही हैं।
Image credits: instagram/Sunny Leone
फ्लोरल प्रिंट मिरर वर्क ब्लाउज
अगर आप प्रिंटेड साड़ी के साथ स्टाइलिश ब्लाउज बनवाना चाहती हैं तो नेकलाइन में मिरर वर्क करवाएं। टेलर आसानी से ऐसे स्टाइलिश ब्लाउज बना देंगे।
Image credits: instagram/Sunny Leone
स्क्वायर शेप ब्लाउज
जरी वर्क या सिक्विन वर्क साड़ी या लहंगे के साथ स्क्वायर कट ब्लाउज पेयर किया जा सकता है।साथ में मैचिंग ज्वेलरी भी पहनें।
Image credits: instagram/Sunny Leone
ट्यूब ब्लाउज
सीक्वेन वर्क वाले ट्यूब ब्लाउज रिवीलिंग लुक के लिए पहनें जा सकते हैं। ब्लाउज में डोरियों का लुक आपको ज्यादा गॉर्जियस दिखाएगा।