Lifestyle

खुल्लम खुल्ला पति करेंगे प्यार का इजहार,पहनें Sunny Leone से 8 Blouse

Image credits: instagram/Sunny Leone

डीप वी नेक ब्लाउज

सिल्वर जरी से सजे हुए मैरून रंग के एंब्रायडरी ब्लाउज साड़ी के साथ ही लहंगे में खूब जंचते हैं। आप ऐसे ब्लाउज में डीप वी नेक या फिर यू शेप नेक भी पहन सकती हैं।

Image credits: instagram/Sunny Leone

हॉल्टर नेक ब्लाउज

हैवी ब्रेस्ट के लिए सनी लियोनी के हॉल्टर नेक ब्लाउज से आइडिया लिया जा सकता है। ऐसे ब्लाउज में नीचे की तरफ वी शेप कट होता है।

Image credits: instagram/Sunny Leone

डोरी पैटर्न टैसल ब्लाउज

बैकलेस ब्लाउज पहनना पसंद है तो सनी लियोनी के डोरी पैटर्न टैसल ब्लाउज जैसा ब्लाउज बनवाएं। आप नेट ब्लाउज के साथ भी ऐसा एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं। 

Image credits: instagram/Sunny Leone

नूडल स्ट्रेप ब्लाउज

सनी लियोनी ने पतली डोरी वाला ब्लाउज कैरी किया है। स्वीटहार्ट नेक लाइन वाले ब्लाउज में सनी बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। 

Image credits: instagram/Sunny Leone

फ्लोरल प्रिंट मिरर वर्क ब्लाउज

अगर आप प्रिंटेड साड़ी के साथ स्टाइलिश ब्लाउज बनवाना चाहती हैं तो नेकलाइन में मिरर वर्क करवाएं। टेलर आसानी से ऐसे स्टाइलिश ब्लाउज बना देंगे।

Image credits: instagram/Sunny Leone

स्क्वायर शेप ब्लाउज

जरी वर्क या सिक्विन वर्क साड़ी या लहंगे के साथ स्क्वायर कट ब्लाउज पेयर किया जा सकता है।साथ में मैचिंग ज्वेलरी भी पहनें।

Image credits: instagram/Sunny Leone

ट्यूब ब्लाउज

सीक्वेन वर्क वाले ट्यूब ब्लाउज  रिवीलिंग लुक के लिए पहनें जा सकते हैं। ब्लाउज में डोरियों का लुक आपको ज्यादा गॉर्जियस दिखाएगा। 

Image credits: instagram/Sunny Leone

पति को नहीं पसंद स्लीवलेस तो Try करें Isha Ambani के 8 Blouse Designs

7 फेरों से पहले Radhika Merchant की प्री-वेडिंग के 7 Look, कौन-सा खास?

न जिम न एक्सरसाइज,32 साल की फोटोग्राफर ने यूं घटाया 90KG वजन

प्री-वेडिंग में भाभी हुई ग्लैमरस,छा रहा Shloka Mehta का मेट गाला Look