पति को नहीं पसंद स्लीवलेस तो Try करें Isha Ambani के 8 Blouse Designs
Hindi

पति को नहीं पसंद स्लीवलेस तो Try करें Isha Ambani के 8 Blouse Designs

स्टोनवर्क ब्लाउज डिजाइन
Hindi

स्टोनवर्क ब्लाउज डिजाइन

ईशा अंबानी के स्टोनवर्क ब्लाउज ने सुर्खियां बंटोरी थीं। जिसे हीरे-जवारात के साथ तैयार किया गया था। अब ऐसे ब्लाउज हर महिला को पसंद आ रहा हैं। आप मिलता-जुलता ब्लाउज खरीद सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
गोल्डन ब्लाउज डिजाइन
Hindi

गोल्डन ब्लाउज डिजाइन

गोल्डन लहंगे के साथ ईशा अंबानी ने स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज कैरी किया है। जहां उन्होंने सेम स्लीव चुनी है। आप इसे स्लीवलेस पैर्टन में भी साड़ी-लहंगा संग टीमअप कर सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
मिरर वर्क ब्लाउज डिजाइन
Hindi

मिरर वर्क ब्लाउज डिजाइन

मल्टीकलर में ईशा अंबानी का मिरर वर्क ब्लाउज डिजाइन काफी प्यारा लग रहा है। उन्होंने अनकट डायमंड सेट संग लुक कंप्लीट किया है। आप इससे मिलता-जुलता ब्लाउज खरीद सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

लेयर ब्लाउज डिजाइन

व्हाइट एंब्रॉयडरी लहंगे के साथ ईशा अंबानी ने मल्टीलेयर मैचिंग ब्लाउज कैरी किया है। आप पर्ल डिजाइन में ऐसा ब्लाउज खरीद सकती हैं। आजकल पर्ल वर्क काफी ज्यादा ट्रेंड में हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

थ्रेड वर्क ब्लाउज डिजाइन

अगर रीविलिंग ब्लाउज नहीं पहनती हैं तो थ्रेड वर्क में आप भी वी नेक ब्लाउज डिजाइन सिला सकती हैं,साथ में पफ स्लीव प्यारी लगेंगी। इसे आप सिपल से हैवी साड़ी तक टीमअप करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

पोंचू डिजाइन ब्लाउज

पार्टी वियर लुक के लिए ईशा अंबानी का हैवी वर्क पोंचू डिजाइन ब्लाउज भी अच्छा ऑप्शन है आप ऐसा ब्लाउज स्टिच भी करा सकती हैं और खरीद भी सकती हैं। 2000 के अंदर ये डिजाइन मिल जाएगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

लेस वर्क ब्लाउज डिजाइन

अगर आप लेस वर्क पसंद करती हैं तो ईशा अंबानी जैसे यू कट ब्लाउज को चुनें। वहीं स्लीव्स में आप वेवी स्टाइल में लेस लगवा सकती हैं। ये काफी ज्यादा यूनिक और स्टाइलिश लगता है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

सीक्वेन वर्क ब्लाउज डिजाइन

हर महिला के पास स्लीवलेस या नूडल्स स्ट्रिप में ईशा अंबानी जैस सीक्वेन वर्क ब्लाउज जरूर होना चाहिए. जिसे लहंगा-साड़ी- स्कर्ट के साथ टीमअप कर सकती हैं। साथ में सिल्वर जूलरी चुनें।

Image credits: Pinterest

7 फेरों से पहले Radhika Merchant की प्री-वेडिंग के 7 Look, कौन-सा खास?

न जिम न एक्सरसाइज,32 साल की फोटोग्राफर ने यूं घटाया 90KG वजन

प्री-वेडिंग में भाभी हुई ग्लैमरस,छा रहा Shloka Mehta का मेट गाला Look

महफिल में होगा हुस्नपरी का दीदार,कैरी करें GHKPM की सवी जैसे ब्लाउज