Lifestyle

दूल्हे की बहन लगेगी Diva! हल्दी-संगीत में चुनें हीरोइन जैसे 8 लहंगे

Image credits: PTI

सिल्वर सीक्वेन हैवी लहंगा

चटक रंग पहनने से बचना चाहती हैं तो सिल्वर रंग में ऐसे सीक्वेन लहंगे को चुन सकती हैं। इसके साथ आपको ज्यादा डार्क मेकअप की जरूरत नहीं पड़ेगी। ये आपके लुक में चार चांद लगा देगा।

Image credits: PTI

लहरिया पैटर्न लहंगा

ब्लैक एंड वाइट शेड लहंगा देखने में काफी क्लासी लगता है। कियारा आडवाणी का ये लहरिया पैटर्न लहंगा लुक देखने में काफी स्मार्ट चॉइस लग रहा है। आप उन्हीं की तरह लहंगा बनवा सकती हैं। 

Image credits: PTI

सिल्क फैब्रिक में हैवी लहंगा

अगर आपको सिल्क फैब्रिक का लहंगा पसंद है तो ये एक बेहतर ऑप्शन है। सिल्क के फैब्रिक में आजकल ऐसा हैवी वर्क का लहंगा भी काफी चलन में है। ये देखने में काफी प्यारा लगता है।

Image credits: PTI

हैवी बॉर्डर वाला ब्लू लहंगा

आलिया का लहंगा देखने में काफी क्लासी लग रहा है। इस तरह के लहंगे में आप खूबसूरत के साथ आप अपना ग्लैमरस अंदाज भी दिखा सकती हैं। 

 

Image credits: PTI

इंडो वेस्टर्न लहंगा लुक

आप लहंगे के साथ इंडो वेस्टर्न लुक चाहती हैं तो अनन्या पांडे का ये लहंगा या जिसे कई लोग स्कर्ट भी कहते हैं एक बेहतर ऑप्शन है। आपको दुपट्टे की बनी जैकेट मिलेगी जो कूल लगती है। 

Image credits: PTI

हल्दी में चुनें पीले रंग का लहंगा

इस तरह का लहंगा देखने में काफी क्लासी लगता है। कटरीना का ये लहंगा लुक देखने में काफी प्यारा लग रहा है। आप उन्हीं की तरह लहंगा बनवा सकती हैं। 

Image credits: PTI

फिशकट गोल्डन लहंगा

इस तरह का फिशकट लहंगा आपके लिए एक बेहतर विकल्प है। ये देखने में स्टाइलिश लगता है। साथ ही इसबार अगर आप कुछ अलग बनवाने का सोच रही हैं तो ये परफेक्ट हैं।

Image credits: PTI
Find Next One