गौतम सिंघानिया पर गंभीर आरोप, पत्नी ने कहा 2 बार बेहोश हुई लेकिन...
Hindi

गौतम सिंघानिया पर गंभीर आरोप, पत्नी ने कहा 2 बार बेहोश हुई लेकिन...

नवाज मोदी गौतम सिंघानिया पर गंभीर आरोप
Hindi

नवाज मोदी गौतम सिंघानिया पर गंभीर आरोप

रेमंड ग्रुप के चेयरमैन गौतम सिंघानिया पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। पत्नी नवाज मोदी ने उनपर मारपीट का आरोप तो लगाया था कि अब मामले में नया ट्विस्ट आ गया है। 

Image credits: Getty
'बिना पानी और खाने की चढ़वाईं सीढ़ियां'
Hindi

'बिना पानी और खाने की चढ़वाईं सीढ़ियां'

नवाज मोदी ने गौतम सिंघानिया पर आरोप लगाते हुए कहा था कि, एक बार तिरुपति मंदिर तक उन्होंने भूखे-प्यासे जाने को मजबूर किया इससे उनकी तबियत खराब हो गई। 

 

 

Image credits: Getty
'3-4 बार बेहोश होने के बाद भी गौतम को नहीं पड़ा फर्क'
Hindi

'3-4 बार बेहोश होने के बाद भी गौतम को नहीं पड़ा फर्क'

नवाज मोदी ने आरोप लगाया कि तिरुपति मंदिर की सीढ़ियां चढ़ते वक्त वह 2-3 बार बेहोश हुईं। उनका BP-शुगर लो था लेकिन इसके बाद भी गौतम को कोई फर्क नहीं पड़ा। 

 

 

Image credits: Instagram
Hindi

32 साल पुराना हाईप्रोफाइल रिश्ते का अंत

नवाज मोदी और गौतम सिंघानिया 32 साल से एक साथ थे। दोनों के बीच सबकुछ ठीक चल रहा था, अचानक गौतम सिंघानिया ने नवाज मोदी से तलाक लेने का ऐलान किया। 

Image credits: Getty
Hindi

घरवालों के खिलाफ जाकर रचाई थी शादी

बता दें, नवाज मोदी और गौतम सिंघानिया ने लव मैरिज की थी। दोनों शादी से पहले 8 साल तक लिवइन रिलेशनशिप में रहे थे। 

 

 

 

Image credits: Social media
Hindi

दो बेटियों के मां-बाप हैं गौतम-नवाज

गौतम सिंघानिया और नवाज मोदी दो बेटियों निहारिका और निसा के मां-बाप हैं। अक्सर दोनों बेटियों को मां नवाज के साथ स्पॉट किया जाता है। 

Image credits: Social media
Hindi

गौतम सिंघानिया पर पत्नी और बेटी को मारने को आरोप

इससे पहले नवाज मोदी ने गौतम सिंघानिया पर उन्हें और बेटी निहारिका को लात-घूसों से पीटने का संगीन आरोप लगाया था। 

Image credits: Getty
Hindi

तलाक के बदले मांगी 75 फीसदी प्रॉपर्टी

नवाज मोदी ने तलाक की एवज और बेटियों के पालन-पोषण के लिए गौतम सिंघानिया से प्रॉपर्टी में 75 फीसदी हिस्सा मांगा है। नवाज का कहना है, बेटियों के लिए वह ऐसा कर रही है। 

Image credits: Instagram

400 करोड़ नेटवर्थ, शाही ठाठ, आखिर कौन है ये ग्लैमरस राजकुमारी ?

चांद सी दिखेंगी आप, पहनें Mahesh Babu की वाइफ के डिजाइनर आउटफिट

अगर पहनती हैं अंडर वायर ब्रा, तो हो जाइए सावधान!

सलमान से दोस्ती पंजाबी सिंगर को पड़ी भारी, लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हमला