Lifestyle

किराए के लहंगे में शादी लल्लनटॉप- लखनऊ में मिलेगा सस्ता ...

Image credits: our own

कम बजट में ज्यादा स्टाइलिश

जो लोग किफायत करते  हैं वह अपने बिग डे पर भी कम बजट में ज्यादा स्टाइलिश देखने की ख्वाहिश रखते हैं ऐसे में उनके लिए बेस्ट ऑप्शन होता है रेंट पर ब्राइडल असेट्स । 
 

Image credits: our own

क्यों करें फिजूल खर्च

बहुत लोगों का यह मानना  है की भारी- भरकम लहंगा एक बार पहनना होता है। फिर बेकार हो जाता है इसलिए इन पर ज्यादा पैसा नहीं खर्च करना चाहिए बल्कि एक दिन के लिए किराए पर ले लेना चाहिए।

 

Image credits: our own

अमीनाबाद की मोहन मार्केट

अमीनाबाद में मोहन मार्केट में 2000 से लेकर 1 लाख  के लहंगे आसानी से मिल जाते हैं। लेकिन अगर आप रेंट पर लेना चाहते हैं तो भी यहां पर तमाम दुकान हैं जहां किराए पर लहंगे मिलते हैं।
 

Image credits: our own

इंदिरा नगर भूतनाथ बाजार

इंदिरा नगर की भूतनाथ बाजार में कई ऐसे शोरूम है जहां पर आपको रेंट पर ब्राइडल लहंगे मिल जाते हैं। इनका रेट भी 10000 के अंदर ही होता है।

 

Image credits: our own

अलीगंज कपूरथला

अलीगंज कपूरथला में आपको रेंट पर शानदार ब्राइडल कलेक्शन मिल सकते हैं। कई शोरूम यहां पर है जो रेंट पर ब्राइडल लहंगे देने के लिए फेमस है ।


 

Image credits: our own

निशातगंज मार्केट

निशातगंज मार्केट लखनऊ की सस्ती बाजारों में से एक है जहां आपको आपकी पसंद के हिसाब से स्टाइलिश और खूबसूरत लहंगे मिलते हैं।

 

Image credits: our own

हजरतगंज मार्केट

हज़रतगंज मार्केट का शुमार लखनऊ की महंगी मार्केट में होता है। लेकिन यहां आपको रितु कुमार से लेकर मनीष मल्होत्रा के डिजाइनर लहंगे 25000 के अंदर रेंट पर उपलब्ध हो जाएंगे।

Image credits: our own

गौतम सिंघानिया पर गंभीर आरोप,पत्नी ने कहा 2 बार बेहोश हुई लेकिन...

400 करोड़ नेटवर्थ, शाही ठाठ, आखिर कौन है ये ग्लैमरस राजकुमारी ?

चांद सी दिखेंगी आप, पहनें Mahesh Babu की वाइफ के डिजाइनर आउटफिट

अगर पहनती हैं अंडर वायर ब्रा, तो हो जाइए सावधान!