किराए के लहंगे में शादी लल्लनटॉप- लखनऊ में मिलेगा सस्ता ...
lifestyle Nov 28 2023
Author: rohan salodkar Image Credits:our own
Hindi
कम बजट में ज्यादा स्टाइलिश
जो लोग किफायत करते हैं वह अपने बिग डे पर भी कम बजट में ज्यादा स्टाइलिश देखने की ख्वाहिश रखते हैं ऐसे में उनके लिए बेस्ट ऑप्शन होता है रेंट पर ब्राइडल असेट्स ।
Image credits: our own
Hindi
क्यों करें फिजूल खर्च
बहुत लोगों का यह मानना है की भारी- भरकम लहंगा एक बार पहनना होता है। फिर बेकार हो जाता है इसलिए इन पर ज्यादा पैसा नहीं खर्च करना चाहिए बल्कि एक दिन के लिए किराए पर ले लेना चाहिए।
Image credits: our own
Hindi
अमीनाबाद की मोहन मार्केट
अमीनाबाद में मोहन मार्केट में 2000 से लेकर 1 लाख के लहंगे आसानी से मिल जाते हैं। लेकिन अगर आप रेंट पर लेना चाहते हैं तो भी यहां पर तमाम दुकान हैं जहां किराए पर लहंगे मिलते हैं।
Image credits: our own
Hindi
इंदिरा नगर भूतनाथ बाजार
इंदिरा नगर की भूतनाथ बाजार में कई ऐसे शोरूम है जहां पर आपको रेंट पर ब्राइडल लहंगे मिल जाते हैं। इनका रेट भी 10000 के अंदर ही होता है।
Image credits: our own
Hindi
अलीगंज कपूरथला
अलीगंज कपूरथला में आपको रेंट पर शानदार ब्राइडल कलेक्शन मिल सकते हैं। कई शोरूम यहां पर है जो रेंट पर ब्राइडल लहंगे देने के लिए फेमस है ।
Image credits: our own
Hindi
निशातगंज मार्केट
निशातगंज मार्केट लखनऊ की सस्ती बाजारों में से एक है जहां आपको आपकी पसंद के हिसाब से स्टाइलिश और खूबसूरत लहंगे मिलते हैं।
Image credits: our own
Hindi
हजरतगंज मार्केट
हज़रतगंज मार्केट का शुमार लखनऊ की महंगी मार्केट में होता है। लेकिन यहां आपको रितु कुमार से लेकर मनीष मल्होत्रा के डिजाइनर लहंगे 25000 के अंदर रेंट पर उपलब्ध हो जाएंगे।