Lifestyle
थाईलैंड में राजकीय शासन है। वहां के राजा महा वजीरालोंगकोर्न की छोटी बेटी राजकुमारी सिरीवन्नावरी नारीरत्न बेहद खूबसूरत हैं। उनके फैशन सेंस के चर्चे दुनियाभर में होते हैं।
राजकुमारी सिरीवन्नावरी नारीरत्न को डिजाइनर कपड़े पहनने का बेहद शोक है। इसलिए उन्हें पेरिस से फैशन डिजाइनिंग की पढ़ाई की है। उनका खुद को लग्जरी स्टोर भी है।
शाही ठाठ रखने वाली सिरीवन्नावरी नारीरत्न फैशन के साथ इंटरनेशनल स्पोर्ट्स प्येलर भी हैं। 2005 में उन्होंने एशियाई खेलों में देश के लिए गोल्ड मैडल जीता था।
2005 में राजकुमारी बनने के बाद सिरीवन्नावरी नारीरत्न ने हमेशा देश को फक्र महसूस कराया है। वह स्पोर्ट्समैन, डिजाइनर होने के साथ थाईलैंड सेना में मेजर जनरल का पद संभाल रही हैं।
रिपोर्ट्स की मानें फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करने के बाद राजकुमारी ने शाही ठाठ अपनाने की जगह खुद का क्लोथिंग ब्रांड सिरीवन्नावरी लॉन्च किया। जहां कपड़ों की कीमत करोड़ों में होती है।
थाईलैंड की छोटी राजकुमारी सिरीवन्नावरी को देश की ग्लैमरस महिला दिया गया है। उनकी खूबसूरती और स्टाइल के आगे कोई नहीं टिकता है।
बताया जाता है, राजकुमारी सिरीवन्नावरी को हैंडबैग्स का शौक है। वह कभी हैंडबैग्स रिपीट नहीं करती। उनके पास लिमिटेड एडिशन के कई लग्जरी हैंडबैग्स हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स बताती हैं राजकुमारी सिरीवन्नावरी को ज्वेलरी का शौक का है। उनके पास बेशकीमती हार से लेकर कई हीरे और पन्ने की ज्वेलरी मौजूद है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें थाईलैंड की राजकुमारी सिरिवन्नावरी की नेटवर्थ 400 करोड़ रुपए के आसपास है। इस हिसाब से वह दुनिया की अमीर राजकुमारियों में शामिल हैं।