400 करोड़ नेटवर्थ, शाही ठाठ, आखिर कौन है ये ग्लैमरस राजकुमारी ?
Hindi

400 करोड़ नेटवर्थ, शाही ठाठ, आखिर कौन है ये ग्लैमरस राजकुमारी ?

खूबसूरती में हीरोइनों को मात देती हैं थाईलैंड की राजकुमारी
Hindi

खूबसूरती में हीरोइनों को मात देती हैं थाईलैंड की राजकुमारी

थाईलैंड में राजकीय शासन है। वहां के राजा महा वजीरालोंगकोर्न की छोटी बेटी राजकुमारी सिरीवन्‍नावरी नारीरत्न बेहद खूबसूरत हैं। उनके फैशन सेंस के चर्चे दुनियाभर में होते हैं। 

 

 

 

Image credits: Getty
पेरिस से फैशन डिजाइनिंग की पढ़ाई
Hindi

पेरिस से फैशन डिजाइनिंग की पढ़ाई

राजकुमारी सिरीवन्‍नावरी नारीरत्न को डिजाइनर कपड़े पहनने का बेहद शोक है। इसलिए उन्हें पेरिस से फैशन डिजाइनिंग की पढ़ाई की है। उनका खुद को लग्जरी स्टोर भी है। 

Image credits: Getty
इंटरनेशनल बैडमिंटन प्लेयर हैं राजकुमारी
Hindi

इंटरनेशनल बैडमिंटन प्लेयर हैं राजकुमारी

शाही ठाठ रखने वाली सिरीवन्‍नावरी नारीरत्न फैशन के साथ इंटरनेशनल स्पोर्ट्स प्येलर भी हैं। 2005 में उन्होंने एशियाई खेलों में देश के लिए गोल्ड मैडल जीता था। 

 

 

Image credits: Getty
Hindi

सेना में मेजर जनरल का पद संभाल रही राजकुमारी

2005 में राजकुमारी बनने के बाद सिरीवन्‍नावरी नारीरत्न ने हमेशा देश को फक्र महसूस कराया है। वह स्पोर्ट्समैन, डिजाइनर होने के साथ थाईलैंड सेना में मेजर जनरल का पद संभाल रही हैं। 

 

 

Image credits: Getty
Hindi

लग्जरी क्लोथिंग ब्रांड की मालकिन हैं राजकुमारी

रिपोर्ट्स की मानें फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करने के बाद राजकुमारी ने शाही ठाठ अपनाने की जगह खुद का क्लोथिंग ब्रांड सिरीवन्‍नावरी लॉन्च किया। जहां कपड़ों की कीमत करोड़ों में होती है। 

 

 

Image credits: Getty
Hindi

राजकुमारी के पास है ग्लैमरस महिला का खिताब

थाईलैंड की छोटी राजकुमारी सिरीवन्‍नावरी को देश की ग्लैमरस महिला दिया गया है। उनकी खूबसूरती और स्टाइल के आगे कोई नहीं टिकता है। 

 

 

Image credits: Getty
Hindi

राजकुमारी सिरीवन्‍नावरी लग्जरी हैंडबैग्स की शौकीन

बताया जाता है, राजकुमारी सिरीवन्‍नावरी को हैंडबैग्स का शौक है। वह कभी हैंडबैग्स रिपीट नहीं करती। उनके पास लिमिटेड एडिशन के कई लग्जरी हैंडबैग्स हैं। 

Image credits: Getty
Hindi

ज्वेलरी का शौक रखती हैं राजकुमारी सिरीवन्‍नावरी

मीडिया रिपोर्ट्स बताती हैं राजकुमारी सिरीवन्नावरी को ज्वेलरी का शौक का है। उनके पास बेशकीमती हार से लेकर कई हीरे और पन्ने की ज्वेलरी मौजूद है। 

 

 

Image credits: Getty
Hindi

कितनी है थाईलैंड की राजकुमारी की नेटवर्थ

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें थाईलैंड की राजकुमारी सिरिवन्नावरी की नेटवर्थ 400 करोड़ रुपए के आसपास है। इस हिसाब से वह दुनिया की अमीर राजकुमारियों में शामिल हैं। 

 

 

Image credits: Getty

चांद सी दिखेंगी आप, पहनें Mahesh Babu की वाइफ के डिजाइनर आउटफिट

अगर पहनती हैं अंडर वायर ब्रा, तो हो जाइए सावधान!

सलमान से दोस्ती पंजाबी सिंगर को पड़ी भारी, लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हमला

इस मंदिर के सामने वैज्ञानिक भी नतमस्तक,अभी तक नहीं सुलझ पाए रहस्य