Lifestyle

दिवाली में पहनें रिबन ब्लाउज़, लगेंगी फुलझड़ी

Image credits: our own

हाफ बैकलेस रिबन ब्लाउज़

इस तरह का ब्लाउज़ आज कल काफी चलन में है।  आप फटाफट इसको दिवाली के लिए रिक्रिएट करा लें , पहनेंगी तो लोग पलट पलट कर देखेंगे। 

Image credits: our own

ट्रायंगल बैक डिज़ाइन रिबन ब्लाउज़

ब्राउन कलर के ट्रायंगल बैकलेस पर रिबन ब्लाउज क्लासी लग रहा।  कॉटन या ऑर्गेंजा साड़ी पर ये लुक बहुत प्यारा लगेगा। 

Image credits: our own

वी शेप बैकलेस रिबन ब्लाउज

वी शेप पर रिबन ब्लाउज़ लुक को काफी स्मार्ट बना रहा है , एम्ब्रॉइडर्ड ब्लाउज़ के साथ भी आप ये डिज़ाइन बनवा सकती हैं। 

Image credits: our own

ब्लू टोम्ब डिज़ाइन रिबन ब्लाउज़

टोम्ब डिज़ाइन के बैकलेस के साथ रिबन बहुत एलेगेंट लुक दे रहा है। आप इसे अपने टेलर को दे कर  आज ही सिल्वा लें। 

Image credits: our own

नेक रिबन ब्लाउज़

ये आप चाहे तो ऊपर नीच दोनों जगह रिबन या बो लगवा सकती हैं।  ये डिज़ाइन लहंगा और साड़ी दोनों के साथ अच्छा लगेगा। 

Image credits: our own

ट्रांसपेरेंट रिबन ब्लॉउस

ये ब्लाउज पीछे से नेट पर है इसलिए इसकी डिज़ाइन काफी अट्रैक्टिव लग रही है।  नीचे लगा रिबन इसके लुक को सेक्सी बना रहा है। 

Image credits: our own

फूलकर गुब्बारा हो जाएंगे! Breakfast में भूलकर भी ना खाएं 7 Food

सो ब्यूटीफुल,सो एलीगेंट ! दिवाली में मृणाल ठाकुर के लहंगे में लगेंगी

ठहर जाएंगे दिल ! जब दिवाली पर पहनेंगी 9 Green Jewellery सेट

'लुटेगा UP-बिहार', जब दिवाली पर पहनेंगी Shilpa Shetty के 9 लहंगे