इस तरह का ब्लाउज़ आज कल काफी चलन में है। आप फटाफट इसको दिवाली के लिए रिक्रिएट करा लें , पहनेंगी तो लोग पलट पलट कर देखेंगे।
ब्राउन कलर के ट्रायंगल बैकलेस पर रिबन ब्लाउज क्लासी लग रहा। कॉटन या ऑर्गेंजा साड़ी पर ये लुक बहुत प्यारा लगेगा।
वी शेप पर रिबन ब्लाउज़ लुक को काफी स्मार्ट बना रहा है , एम्ब्रॉइडर्ड ब्लाउज़ के साथ भी आप ये डिज़ाइन बनवा सकती हैं।
टोम्ब डिज़ाइन के बैकलेस के साथ रिबन बहुत एलेगेंट लुक दे रहा है। आप इसे अपने टेलर को दे कर आज ही सिल्वा लें।
ये आप चाहे तो ऊपर नीच दोनों जगह रिबन या बो लगवा सकती हैं। ये डिज़ाइन लहंगा और साड़ी दोनों के साथ अच्छा लगेगा।
ये ब्लाउज पीछे से नेट पर है इसलिए इसकी डिज़ाइन काफी अट्रैक्टिव लग रही है। नीचे लगा रिबन इसके लुक को सेक्सी बना रहा है।