Tabu Birthday- सोनम कपूर के चाचा थे तब्बू का पहला प्यार
Image credits: our own
तब्बू का असली नाम तबस्सुम फातिमा हाशमी है
तब्बू की परवरिश हैदराबाद में हुई है उनकी मां सिंगल मदर थीं । जब वह 3 साल की तब उनकी माता का तलाक हो गया था।
Image credits: our own
शुरुआती पढ़ाई के बाद मुंबई शिफ्ट हो गई तब्बू
तब्बू ने सेंट एनिस हाई स्कूल से अपनी शुरुआती पढ़ाई की और उसके बाद मुंबई शिफ्ट हो गईं थीं।
Image credits: our own
तब्बू10 साल की उम्र में पहली बार नजर आई पर्दे पर
1982 में बाजार फिल्म में तब्बू पहली बार बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट पर्दे पर नजर आई इसके बाद देवानंद की फिल्म हम नौजवान में चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में नजर आईं थीं।
Image credits: our own
बॉलीवुड डेब्यू में लगे 8 साल
साल 1987 में बोनी कपूर ने तब्बू को अपने छोटे भाई संजय कपूर के साथ फिल्म प्रेम में लॉन्च करने का फैसला किया था लेकिन थिएटर तक आते-आते इस फिल्म को 8 साल लग गए थे ।
Image credits: our own
संजय कपूर थे तब्बू का पहला प्यार
फिल्म प्रेम के सेट पर तब्बू और संजय कपूर का अफेयर शुरू हुआ था जिसका खुलासा खुद संजय कपूर ने TOI के एक इंटरव्यू में किया था ।
Image credits: our own
नागार्जुन के साथ 10 साल रिलेशन में रहीं तब्बू
तब्बू और नागार्जुन 10 साल तक एक दूसरे को डेट करते रहे क्योंकि नागार्जुन पहले से ही शादीशुदा थे इसलिए दोनों ने अपना रिश्ता खत्म कर लिया।
Image credits: our own
तब्बू के हैं 100 नाम
तब्बू के एक नहीं बल्कि 100 निकनेम है। उन्हें tubs, tabs, tubby जैसे तमाम नाम से पुकारा जाता है।