शराब ही नहीं स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए जहर हैं ये चीजें
Hindi

शराब ही नहीं स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए जहर हैं ये चीजें

Breastfeeding Week 2024
Hindi

Breastfeeding Week 2024

दुनियाभर में अगस्त के पहले हफ्ते को ब्रेस्ट फीडिंग वीक के तौर पर सेलिब्रेट किया जाता है। जहां महिलाओं को स्तनपान के लिए जागरूक करने के साथ स्वास्थ्य से जुड़ी चीजे बताई जाती हैं।

Image credits: Pexels
बच्चे के लिए जरूरी स्तनपान
Hindi

बच्चे के लिए जरूरी स्तनपान

कहते हैं किसी भी नवजात की वृद्धि के लिए स्तनपान जरूरी है। ऐसे में जानेंगे कि जो महिलाओं ब्रेस्ट फीडिंग करती हैं। उन्हें किन चीजों के सेवन से बचना चाहिए जो नुकसान पहुंचा सकती हैं। 

Image credits: Pexels
कच्ची सब्जियाँ
Hindi

कच्ची सब्जियाँ

स्तनपान कराने वाली महिलाओं को पत्तागोभी, फूलगोभी और ब्रोकली जैसी कच्ची सब्जियों के सेवन से बचना चाहिए। ये मां की आंतों में गैस बनाने के साथ फूड प्वाइजिंग की संभावना भी बढ़ाती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

कॉफी

मां जो खाती है उससे ब्रेस्ट मिल्क बनता है। जो महिलाएं कैफीन का सेवन करती हैं वह दूध के माध्यम से बच्चे तक पहुंचता है। जिसे शिशुओं को चिड़चिड़ापन नींद न आने की दिक्कत होती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

हाई मरकरी फिश

बिगआई टूना, किंग मैकेरल जैसी मछलियों में मरकरी की मात्रा ज्यादा होती है। जो ब्रेस्ट फीडिंग कराने वाली महिलाओं के शरीर पर गलत असर डालती है। साथ बच्चे के ब्रेन पर असर डाल सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

पुदीना

अजमोद, सेज और पुदीना आदि में एंटी-गैलेक्टागॉग्स वर्ग की होती हैं। कई शोधों में पाया गया है ये स्तनपान को कम करने या फिर मां के दूध को सुखाने का काम करती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

एल्कोहल-शराब का सेवन

प्रेगनेंसी से ब्रेस्ट फीडिंग तक डॉक्टर एल्कोहल से दूर रहने की सलाह देते हैं। शोधों के अनुसार शराब सेवन मां का दूध कम करता है, इससे बच्चे को बेचैनी-नींद ना आने की समस्या हो सकती है। 

Image credits: Pinterest

नई दुल्हन की तरह इतराएंगी आप, Try करें 8 गोटा पट्टी दुपट्टा Design

भाभियां पूछेंगी दाम,जब राखी 2024 पर पहनेंगी 8 Trendy Earrings

मानसून में दिल्ली से हो जाएगा प्यार,जब चखेंगे इन स्ट्रीट फूड का स्वाद

तीज 2024 पर दिखेंगी सोने सी खरी,स्टाइल करें Nita Ambani सी 10 साड़ी