Lifestyle

त्यौहार में पहने Urvashi Rautela जैसे ऑउटफिट..पति हो जाएंगे लट्टू

Image credits: our own

मस्टर्ड लहंगा

मस्टर्ड कलर के लहंगे पर गोटा पट्टी का काम है , इस लहंगे को फेस्टिवल के साथ साथ शादी में पहन सकते है , सब आपकी तारीफ करेंगे। 

Image credits: our own

लाइम ग्रीन साड़ी

लाइम ग्रीन कलर की साड़ी के साथ मैचिंग स्टोन ज्वेलरी आपके लुक को ट्रेडिशनल बनाएगी, आप हरतालिका तीज पर ये ऑउटफिट ट्राई कर सकती है। 

Image credits: our own

लेमन येलो शरारा सूट

लेमन येलो वैसे भी रिफ्रेशिंग कलर होता है। सिल्वर कढ़ाई  सूट को अट्रैक्टिव बना रहा है। खुले बालों के साथ ये ड्रेस पहन कर आप बहुत सुंदर लगेंगी। 

Image credits: our own

पर्पल शरारा सूट

पर्पल शरारा सूट हैवी दुपट्टे के साथ कैरी किया गया है। ग्रीन गॉगल एथनिक और वेस्टर्न का माइल्ड कॉम्बिनेशन बना रहा है।  इस ऑउटफिट को ज़रूर कीजिये , आसानी से बाजार में मिल जाएगा। 

Image credits: our own

कांजीवरम साड़ी

कांजीवरम साड़ी हर उम्र के लोगों पर अच्छी लगती है।  इसके साथ गोल्ड प्लेटेड ज्वेलरी ट्रेडिशनल वियर को एक दम कम्प्लीट करती है। ये लुक ज़रूर ganesh chaturthi में ट्राई करें। 

Image credits: our own

ग्रीन लहंगा

नेट का ग्रीन लहंगा उस पर गोल्डन काम, शादी शुदा लड़कियों पर ये लुक खूब जंचेगा। 

 

Image credits: our own

हरतालिका तीज स्पेशल साड़ी

शिफॉन की हरी साडी पर sequinn वर्क, हरतालिका तीज के लिए एक डीएम परफेक्ट है। बिना कुछ सोचे ये साड़ी आपको तीज के लिए ट्राई करना चाहिए। 

Image credits: our own

नेवी ब्लू शरारा सूट

ब्लू शरारा सेट पर रेड दुपट्टा शानदार कॉम्बिनेशन बना रहा है।  वैसे भी नेवी ब्लू कलर डार्क कलर में बेस्ट माना जाता है। 

Image credits: our own

रॉयल ब्लू फ्लेयर्ड लहंगा

रॉयल ब्लू अपने नाम की तरह रॉयल होता है। सब पर ये रंग अच्छा लगता है।  गले में चोकर डालकर खुले बालों के साथ इस लुक में आप परी लगेंगी।  

 

Image credits: our own

Urvashi Rautela के 10 घटिया ड्रेस, लोगों ने किया अजब गजब कमेंट

Hartalika teej पर पहने YUMNA zaidi के ऑउटफिट- महफ़िल में होंगे चर्चे

लोगों की नहीं हटेगी नज़र, अपनाएं रुबीना दिलैक का Traditional Style

चुनें कंगना रनौत जैसी 10 शाही साड़ियां, Teej पर लगेंगी खानदानी बहू!