Lifestyle

Hartalika teej पर पहने YUMNA zaidi के ऑउटफिट- महफ़िल में होंगे चर्चे

Image credits: our own

Sequinned और ज़री वर्क लहंगा

ग्रीन और मैरून कलर कांबिनेशन के ज़री और Sequin के काम का लहंगा पहन कर आप कहर ढाएंगी। ये ऑउटफिट newly married पर बहुत जंचेगा।

Image credits: our own

ऑरेंज और मजेंटा layered gown

ऑरेंज और मैजेंटा का कांबिनेशन बहुत वाइब्रेट लगता है। त्योहारों में ऐसे ब्राइट कलर डिमांड में होते हैं इसलिए इस बार तीज में आप ये आउटफिट जरूर ट्राई करें।

Image credits: our own

ब्राउन साड़ी के साथ गोल्डन ब्लाउज

गोल्डन शिमर ब्लाउज के साथ आप किसी भी कलर की साड़ी की मैचिंग लगा सकती हैं। डार्क Red Lipstic आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगी।

Image credits: our own

Black और गोल्डन कॉम्बिनेशन सूट

ब्लैक कलर रॉयल कलर माना जाता है उस पर गोल्डन काम सोने पर सुहागा हो जाएगी।

Image credits: our own

मजेंटा हैवी वर्क सूट

मजेंटा कलर के सूट पर गोल्ड जरी वर्क किया गया है इसके साथ ग्रीन कुंदन इयररिंग कैरी की गई है। ससुराल में पहला फेस्टिवल मना रही लड़कियों पर ये आउटफिट बहुत सुंदर लगेगा

Image credits: our own

लाइट पिंक गाउन

ये कलर वैसे भी बहुत सूदिंग होता है जो आपको खूबसूरत के साथ सिंपल भी दिखाता है। इस तरह के सूट बाजार में 8 से दस हज़ार में आसानी से मिल जाएंगे।

Image credits: our own

लेयर्ड कुर्ता सेट

अगर आप लहंगा या साड़ी के बजाय हेवी सूट पहनना चाहती है तो ये कंट्रास्ट सूट ट्राई करें। लाइट मेक आप के साथ कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: our own

येलो और मजेंटा गाउन

हेवी वर्क सूट में ये कॉम्बिनेशन बेस्ट रहेगा , इसके साथ आप झूमर भी कैरी कर सकते है जिससे आपका लुक  रॉयल हो जाएगा। 

Image credits: our own

डार्क पर्पल कराची सूट

डार्क पर्पल अपने आप में यूनिक कलर होता है जो कम ही लोग ट्राई करते हैं , तो अगर आप खुद को यूनिक दिखाना चाहतती हैं तो ये ऑउटफिट आपके लिए ही बना है। 

Image credits: our own

लोगों की नहीं हटेगी नज़र, अपनाएं रुबीना दिलैक का Traditional Style

चुनें कंगना रनौत जैसी 10 शाही साड़ियां, Teej पर लगेंगी खानदानी बहू!

सहेली भागकर पूछेगी डिजाइनर, अगर पहनीं रुबीना दिलाइक जैसी 10 साड़ियां

Ganesh Chaturthi 2023 पर try करें श्वेता तिवारी जैसा Ethnic Look