Lifestyle

चांद सी दिखेंगी आप, पहनें Mahesh Babu की वाइफ के डिजाइनर आउटफिट

Image credits: insta

बंधनी सूट

न्यूली ब्राइड डेली वियर के लिए बंधनी सूट पहनें। ये दिखने में सुंदर लगते हैं और बिल्कुल हल्के होते हैं। आप कंट्रास्ट कलर दुपट्टे के साथ अटायर को खूबसूरत बना सकती हैं। 

Image credits: insta

ऑर्गेंजा साड़ी

अगर आप साड़ी पहनने का शौक रखती हैं नमृता की तरह हैवी ऑर्गेंजा साड़ी को ऑप्शन बनाएं। मिनिमल ज्वेलरी और न्यूली ब्राइड लुक आपको स्टनिंग लुक देगा। 

Image credits: insta

सैटन साड़ी

न्यूली मैरिड सैटन साड़ी को भी ऑप्शन बना सकती है। नमृता ने व्हाइट कलर चुना है तो आप डार्क कलर में सॉटन साड़ी को मैचिंग ब्लाउज के साथ वियर कर सकती हैं। 

Image credits: insta

हैवी एब्रांयॉडरी सूट

आजकल यंग गर्ल्स को हैवी एंब्रॉयडरी सूट भी खूब बाते हैं। इसके साथ ज्वेलरी की जरूर नहीं पड़ती। आप मिनिमल मेकअप के साथ इस तरह का सूट वियर कर सकती हैं। 

Image credits: insta

बनारसी सूट

आउटफिट ज्यादा हैवी भी ना हो और सुंदर भी लगे तो बनारसी सूट ट्राई करें। ये दिखने में काफी ऐलिगेंट लगते हैं। आप मिनिमल मेकअप और रेड चूड़े के साथ इसे वियर कर सकती हैं। 

Image credits: insta

मिरर वर्क सूट डिजाइन

नई दुल्हन हैं तो लाजमी है घर पर रिश्तेदार होंगे। आप मिरर वर्क सूट डिजाइन भी ऑप्शन बना सकती हैं। ये कम्फर्टबेल होने के साथ स्टनिंग लुक देते हैं। 

Image credits: insta

बटरफ्लाई सूट डिजाइन

बटरफ्लाई सूट डिजाइन ट्रेंड में हैं। आप नमृता की तरह प्रिंटेड सूट को नेट बटरफ्लाई कोटी के साथ वियर कर सकते हैं। ये दिखने में सेसी और ग्लैम लुक देगा। 

Image credits: insta

प्लेन पिंक सूट

आपकी नई-नई शादी हुई है तो आप पिंक प्लेन सूट भी डेली वियर के तौर पर कैरी कर सकती हैं। लाइट ऑक्सीडेंट ज्वेलरी और मिनिमल मेकअप शादनार लुक देगा। 

Image credits: insta

अगर पहनती हैं अंडर वायर ब्रा, तो हो जाइए सावधान!

सलमान से दोस्ती पंजाबी सिंगर को पड़ी भारी, लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हमला

इस मंदिर के सामने वैज्ञानिक भी नतमस्तक,अभी तक नहीं सुलझ पाए रहस्य

सिंपल साड़ी भी लगेगी महंगी, Tina Dutta के लुक करें Try