45 में दिखेंगी 25 की, हैक करें Shweta Tiwari के साड़ी लुक्स
lifestyle Feb 04 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:insta
Hindi
रफल साड़ी
ब्लैक रफल साड़ी को श्वेता तिवारी ने चोकर सिल्वर ग्रीन नेकलेस के साथ पेयर किया है। जो ग्लैम लुक दे रहा है। उनका सेटल मेकअप अटायर में चार चांद लगा रहा है।
Image credits: insta
Hindi
पर्पल साड़ी
स्टोनवर्क साड़ी सभी पर अच्छी लगती है। यूनिक लुक के लिए श्वेता तिवारी की तरह कंट्रास्ट ब्लाउज और हैवी ज्वेलरी चुनें। अटायर हैवी है इसलिए मेकअप मिनिमल रखें।
Image credits: insta
Hindi
ग्रीन साड़ी
श्वेता तिवारी की ग्रीन साड़ी सिंपल-सोबर लुक को आप इवेंट के चुन सकती हैं। मिनिमल मेकअप और हैवी इयररिंग्स संग ये साड़ी बेस्ट लगेगी। आप चाहें तो सिल्वर ज्वेलरी भी चुन सकती हैं।
Image credits: insta
Hindi
लेवेंडर साड़ी
प्लेन लेवेंडर कलर साड़ी को एक्ट्रेस ने हैवी मैचिंग ब्लाउज संग पेयर किया है फ्यूजन लुक दे रहा है। आप भी हैवी ज्वेलरी और मैसी बन संग ये लुक रिक्रिएट सकती हैं।
Image credits: insta
Hindi
बनारसी साड़ी
श्वेता तिवारी की पिंक बनारसी साड़ी हर ओकेजन के लिए परफेक्ट है। आप भी बनारसी साड़ी के साथ गोल्डन ज्वेलरी और मिनिमल मेकअप चुन गजब का लुक रिक्रिएट कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
फूशिया पिंक साड़ी
पिंक फूशिया साड़ी में श्वेता हूर लग रही हैं। चिकनकरी वर्क साड़ी में फ्रंट ओपन हैं। जहां सिल्वर वर्क है। एक्ट्रेस ने हैवी नेकलेस संग लुक कंप्लीट किया है जो सेसी लग रहा है।
Image credits: insta
Hindi
रेड साड़ी
रेड रफल साड़ी को श्वेता ने ब्लैक डिजाइनर ब्लाउज-बेल्ट संग वियर किया है। ग्लॉसी मेकअप और हैवी इयररिंग्स लुक को परफेक्ट बना रहे हैं। आप भी ये आउटफिट रिक्रिएट कर सकती हैं।
Image credits: insta
Hindi
येलो साड़ी
येलो नेट साड़ी को श्वेता तिवारी ने हार्ट नेकलाइन मिरर वर्क ब्लाउज संग वियर किया है जो सेसी लुक दे रही है। आप भी इस पैर्टन की साड़ी को रिक्रिएट कर सकती हैं।