Lifestyle

दीदी का देवर भी डालेगा दाना ! जब पहनेंगी जेनिलिया डिसूज़ा की साड़ियां

Image credits: our own

कॉफ़ी ब्राउन साड़ी

आप को सहेली की सगाई में जाना है तो ये साड़ी बेस्ट ऑप्शन है। जेनिलिया ने इसके साथ बीज कलर ब्लाउज पेअर किया है।  बालों का जूड़ा बना कर वो एक दम पारपंरिक हिंदुस्तानी महिला लग रही है। 

Image credits: our own

सेक्विन और फेदर बॉर्डर साड़ी

ऑफिस में फंक्शन है तो सेक्विन और फेदर बॉर्डर की इस साड़ी को पहन कर आप महफ़िल लूट लेंगी। इसके साथ मोतियों के झुमके सुंदर लगेंगे। इस तरह की साड़ी ऑनलाइन 1500  से 2000 तक मिल जाएगी। 

Image credits: our own

रेडी तो वियर साड़ी

जेनिलिया ने पेस्टल कलर की रेडी टू वियर साड़ी पहना है।  मिनिमल मेक आप से लुक को कम्प्लीट किया है।  दोस्तों के साथ पिकनिक जा रही है तो ये साड़ी कैरी करें शानदार लगेंगी। 

Image credits: our own

नेवी ब्लू सेक्विन साड़ी

नेवी ब्लू कलर की सेक्विन वर्क साड़ी को जेनिलिया ने न्यूड मेकअप और ऑक्सीडाइज ज्वेलरी के साथ कैरी किया है।जूड़े में वो कमाल लग रही हैं। इस तरह की साड़ी मीशो पर 1000 रूपये में मिल जाएगी।

Image credits: our own

रेड साड़ी

रेड कलर की साड़ी पर मुकेश वर्क है।  अगर आप न्यूली वेडेड हैं तो घर के हल्के फुल्के फंक्शन के लिए ये साड़ी बेस्ट है। इसके साथ पारम्परिक आभूषण शानदार लगेंगे। 

Image credits: our own

ब्लैक स्ट्रिप्ड साड़ी

जेनिलिया ने ब्लैक स्ट्रिप्ड साड़ी के साथ ड्राप डाउन इयरिंग कैरी किया है।  हमेशा की तरह उन्होंने बालों का जूड़ा बनाया है।  इस तरह की साड़ी बाजार में 2000 तक आसानी से मिल जाएगी 

 

Image credits: our own

चिकन साड़ी

चिकन की ऑर्गेंजा साड़ी में जेनिलिया बहुत ग्रेसफुल लग रही हैं , चिकन वर्क की साड़ी काफी महंगी होती है  लेकिन इसे पहन कर जब आप निकलेंगी तो सबकी नज़रें आप पर जम जानेगी। 

Image credits: our own

येलो कॉटन साड़ी

बसंत का मौसम चल रहा है।  इस मौसम के लिए ये साड़ी परफेक्ट है। जेनिलिया ने इस पर हरी चूड़ियां पहनी है।  और जूड़े के साथ लुक को कम्प्लीट किया है। 

Image credits: our own

नीता अंबानी के ड्राइवर की एक महीने की इतनी सैलरी ! खरीद लेंगे घर

प्यार का लाल रंग से बड़ा कनेक्शन, ये हैं मनौवैज्ञानिक कारण

1514 दरवाजें,700 कमरे,ऐसा है दुनिया का सबसे महंगा घर

Valentines Day पर देखता रह जाएगा BF,पहनें ये 8 Red Dress