Lifestyle

कैंसर से बचाव के 10 आसान उपाय: जानें एक्सपर्ट्स की राय

Image credits: Getty

क्या कैंसर से बचा जा सकता है?

सही खानपान और लाइफस्टाइल अपनाकर कैंसर का खतरा कम किया जा सकता है। आइए जानते हैं क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

 

Image credits: Getty

संतुलित आहार अपनाएं

फल, सब्जियां, और साबुत अनाज, एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन से भरपूर आहार अपनाएं। प्रोसेस्ड फूड एंड रेड मीट खाना कम करें।

Image credits: instagram

नियमित व्यायाम करें

रेगुलर एक्टिव रहें। हफ्ते में 150 मिनट मध्यम व्यायाम करें। पैदल चलें, बागवानी करें, और सीढ़ियां चढ़ें। वजन कंट्रोल में रखें।

Image credits: instagram

धूम्रपान छोड़ें

स्मोकिंग को अलविदा कहें। फेफड़ों, गले और मूत्राशय के कैंसर से बचाव होगा। पैसिव स्मोकिंग से भी बचें।

Image credits: freepik

शराब का सेवन कम करें

शराब से दूरी बनाएं। लीवर, स्तन, और कोलन कैंसर से बचाव होगा।

Image credits: social media

टीकाकरण करवाएं

इंफेक्शन से बचाव के लिए ह्यूमन पेपिलोमावायरस (HPV) और हेपेटाइटिस बी वैक्सीन लगवाएं। ये संक्रमण से होने वाले कैंसर को रोकते हैं।

Image credits: freepik

स्ट्रेस मैनेजमेंट करें

तनाव दूर करने के लिए ध्यान और योग करें। गहरी सांस लें और पर्याप्त नींद लें। स्ट्रेस को मैनेज करें।

Image credits: stockphoto

वजन कंट्रोल में रखें

मोटापे से बचें। संतुलित आहार और व्यायाम से वजन नियंत्रण में रखें। अधिक वजन कई प्रकार के कैंसर का कारण बन सकता है।

Image credits: Getty

रेगुलर चेकअप कराएं

रेगुलर हेल्थ चेकअप कराएं। समय रहते कैंसर के लक्षण पहचानें।

Image credits: our own

लाइफस्टाइल में चेंज लाएं

अच्छा खानपान, व्यायाम, और तनाव मुक्त जीवन। ये आदतें कैंसर रिस्क को कम करती हैं।

Image credits: social media

आयरन का खजाना: ये 5 फूड्स हैं खून बढ़ाने की फैक्ट्री

ब्रेकफास्ट में भूलकर भी न खाएं ये 5 चीजें, दिनभर रहेंगी दिक्कतें

क्या आपका कोलेस्ट्रॉल बढ़ा हुआ है? ये शुरुआती संकेत न करें नजरअंदाज 

Blood Sugar कंट्रोल करना है? Diabetes में इन 4 गलतियों से बचें