ढलती जवानी में लग जाएगा लगाम!ट्राई करें कराची की हसीना के8 एथनिक ड्रेस
lifestyle May 25 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:erica robin /instagram
Hindi
प्लेन साड़ी के साथ एम्ब्रॉयडर्ड ब्लाउज
पाकिस्तान की पहली मिस यूनिवर्स एरिका रॉबिन ने कान्स 2024 में अपने लुक से तहलका मचा दिया। उनका प्लेन साड़ी विद स्लीवलेस एम्ब्रॉयडर्ड ब्लाउज लुक पार्टी वियर के लिए बेस्ट है।
Image credits: erica robin /instagram
Hindi
प्लेन साड़ी में एरिका का हॉट अवतार
ब्लू प्लेन साड़ी में एरिका ने स्लीवलेस स्ट्रिप सिल्वर लीफ पैटर्न ब्लाउज कैरी किया है। कानों में स्टड्स लुक में चार चांद लगा रहे हैं।
Image credits: erica robin /instagram
Hindi
पाकिस्तानी स्ट्रेट कॉलर सूट
बूटी प्रिंटेंड पाकिस्तानी सूट में कॉलर लुक और ढीली स्लीव्स थिन गर्ल्स में कमाल लगेंगी। ये सूट के साथ हैवी ईयररिंग्स या चांदबालिया कैरी कर आप सुंदर लग सकती हैं।
Image credits: erica robin /instagram
Hindi
एम्ब्रॉयडर्ड वी नेक सूट
झुमकी के साथ मिस यूनिवर्स पाकिस्तान एरिक रॉबिन ने ऑर्गेंजा दुपट्टा कैरी किया है। पेस्टल कलर के सूट के साथ मिरर वर्क लुक इनहेंस कर रहा है।
Image credits: erica robin /instagram
Hindi
प्रिंटेट साड़ी लुक
एरिका ने रिवीलिंक लुक के लिए प्रिंटेड साड़ी के साथ डीप वीनेक ट्रेंडी ब्लाउज वियर किया है। ब्लाउज में सिल्वर थ्रेड वर्क नज़र आ रहा है।
Image credits: erica robin /instagram
Hindi
चुनरी पैर्टन सूट
यू नेक कॉटन सूट के साथ एरिका ने चुनरी वर्क वाला दुपट्टा कैरी किया है। साथ में हैवी ऑक्सीडाइड्स झुमकी और मांग टीका में एरिका गॉर्जियस लग रही हैं।
Image credits: erica robin /instagram
Hindi
सिल्वर बूटी वर्क शीर साड़ी
पर्पल रंग की झीनी साड़ी में एरिका का रॉयल लुक देखने लायक है। साड़ी लुक को पूरा करने के लिए एरिका ने सिल्वर हार पहना है।