सावधान! वेट लॉस के लिए अगर छोड़ा रोटी-चावल तो हालत हो जाएगी पतली
Hindi

सावधान! वेट लॉस के लिए अगर छोड़ा रोटी-चावल तो हालत हो जाएगी पतली

भारतीय घरों में रोटी है खाने का अहम हिस्सा
Hindi

भारतीय घरों में रोटी है खाने का अहम हिस्सा

ज्यादातर भारतीय घरों में रोटी-चावल खाया जाता है। कार्बोहाइड्रेट से भरे ब्रेड, रोटी, ओट्स, आलू का सेवन अक्सर लोग वजन कम करने के लिए छोड़ देते हैं। 

Image credits: social media
कार्बोहाइड्रेट का सेवन शरीर के लिए होता है बहुत जरूरी
Hindi

कार्बोहाइड्रेट का सेवन शरीर के लिए होता है बहुत जरूरी

कार्ब डाइट खाने से शरीर को ग्लूकोज मिलता है और व्यक्ति को शरीर में एनर्जी महसूस होती है। जब कार्बोहाइड्रेट युक्त भोजन को छोड़ दिया जाता है तो शरीर में बुरे प्रभाव पड़ने लगते हैं। 

Image credits: social media
शरीर में कार्ब कम होने से पानी निकल जाता है बाहर
Hindi

शरीर में कार्ब कम होने से पानी निकल जाता है बाहर

कार्ब शरीर में न पहुंचने पर वजन में अचानक से कमी आ जाती है। ग्लाइकोजन की मात्रा शरीर में कम हो जाती है और मसल्स में मौजूद पानी बाहर निकलने लगता है। 
 

Image credits: social media
Hindi

कार्ब छोड़ने से वेट तो कम होगा लेकिन आप बीमार हो जाएंगे

ऐसे में लोग खुश हो जाते हैं और समझते हैं कि रोटी-चावल और कार्ब युक्त छोड़कर वेट घटाना अच्छा तरीका है। लेकिन ये बिल्कुल सच नहीं है। 

Image credits: social media
Hindi

दोबारा कार्बोहाइड्रेट फूड्स खाने से तेजी से बढ़ जाता है वजन

जब व्यक्ति दोबारा कार्ब डाइट शुरू कर देता है तो वजन भी तेजी से बढ़ने लगता है। शरीर में कार्ब की कमी से बहुत से लक्षण दिखने लगते हैं। 

Image credits: social media
Hindi

कार्बोहाइड्रेट कम होने से सिरदर्द सहित दिखते हैं ये लक्षण

अगर आप रोटी-चावल 1 माह तक छोड़ देंगे तो सिरदर्द, कमजोरी, थकान, उल्टी जैसा महसूस होगा। आपको एनर्जी फील ही नहीं होगी। इस कंडीशन को कीटो फ्लू कहते हैं। 
 

Image credits: social media
Hindi

डायबिटीज पेशेंट्स के लिए कार्ब का सेवन न करना हो सकता है खतरनाक

शरीर में कार्ब न होने से ब्लड शुगर लेवल भी गड़बड़ हो जाता है। व्यक्ति को धुंधला दिखता है। साथ ही चक्कर जैसा भी महसूस होता है। 

Image credits: social media
Hindi

कार्बोहाइड्रेट डाइट न लेने से कब्ज की समस्या

कार्बोहाइड्रेट डाइट का सेवन न करने से फाइब्स की कमी कब्ज पैदा कर देती है। वेट लॉस के लिए रोटी-चावल न छोड़े बल्कि हेल्दी डाइट के साथ एक्सरसाइज करें। 

Image credits: social media

1K में हो जाएगा काम,वॉर्डरोब में शामिल करें ये Blouse Designs

लड़कियां कहेंगी Hi Handsome जब Varun Dhawan की तरह कैरी करेंगे outfits

खाने में No मसाला No Sweet, 51 में Sachin Tendulkar की फिटनेस का राज

हवेली को बनाया बंगला, इस 'राजमहल' में रहते हैं Sachin Tendulkar