Lifestyle

हवेली को बनाया बंगला, इस 'राजमहल' में रहते हैं Sachin Tendulkar

Image credits: insta

सचिन तेंदुलकर का बर्थेडे

क्रिकेट के मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर 24 मार्च को जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर हम आपको क्रिकेटर के आलीशान घर के बारे में बताएंगे जो किसी राजमहल से कम नहीं है। 

Image credits: Getty

ऐसा दिखता है सचिन तेंदुलकर का घर

सचिन तेंदुलकर का आलीशान घर मुंबई के वेस्ट बांद्रा में स्थित है। ये पॉश इलाका है। उन्होंने पुरानी हवेली को रिन्यूटे करा  बंगले का रूप दिया है जो बंगले और महल दोनों की वाइब देती है। 

Image credits: insta

6000 वर्ग फुट में फैला सचिन का घर

सचिन तेंदुलकर का घर 6000 वर्ग फुट में फैला है। बहुमंजिला घर में दो बेसमेंट होने के साथ एक रूफटॉप है। वहीं मेन गेट पर लड़की का दरवाजा लगा है जो रॉयल वाइब देता है। 

Image credits: insta

सचिन तेंदुलकर का गार्डनिंग एरिया

घर के साथ सचिन तेंदुलकर का गार्डनिंग एरिया भी बहुत बड़ा है। यहां वुड वर्क से स्पेशल फर्नीचर तैयार किया गया है जहां वह अक्सर टाइम बिताते हैं। मानसून में ये नजारा देखने लायक होता है।

Image credits: insta

सेकेंड फ्लोर से देखें समंदर का नजारा

सचिन तेंदुलकर के घर से समंदर का नजारा भी दिखाई देता है। जो बेहद सूकुनभरा होता है। उनकी फैमिली अक्सर यहीं बैठकर लंच करती है। 

Image credits: insta

गार्डनिंग एरिया में ओपन टेबल

सचिन तेंदुलकर को गार्डनिंग एरिया से खास लगाव है,उन्होंने गार्डन में ओपन टेबल भी लगवाई है जहां वह फैमिली के साथ मौसम और क्वालिटी टाइम बिताना पसंद करते हैं।

Image credits: insta

घर में बनाया बड़ा गेमिंग जोन

सचिन तेंदुलकर के घर में हर सुविधा मौजूद है। उन्होंने इनडोर गेम्स के लिए गेमिंग सेक्शन भी रखा हैं,जहां वह खाली वक्त में खेलना पसंद करते हैं। 

Image credits: insta

बेहद सिंपल है लिविंग रुम

वहीं सचिन तेंदुलकर ने लिविंग रुम को सिंपल रखते हुए व्हाइट कलर दिया है,जहां पर कई सारी पेंटिंग लगी हैं। कीमत की बात करें तो उन्होंने 39 करोड़ में ये हवेली खरीदी थी। 

Image credits: insta

जेठानी हो जाएंगी खुश जब, तोहफे में देंगी Lara Dutta सी साड़ियां

40 की उम्र में कर रही हैं बेबी प्लान - ध्यान रखें कुछ बातों का

हेवी ब्रेस्ट में लगेंगी हॉट, कॉपी करें Rani Mukherji स्टाइल साड़ी

अब नहीं फूलेगा पेट,मिनटों में गैस-ब्लोटिंग से राहत देंगी ये 5 ड्रिंक्स