Lifestyle

1K में हो जाएगा काम,वॉर्डरोब में शामिल करें ये Blouse Designs

Image credits: Instagram

आमना शरीफ का यू नेक ब्लाउज डिजाइन

आमना शरीफ का यू नेक ब्लाउज सिजलिंग लुक दे रहा है। ब्लाउज में हुक पीछे की जगह सामने लगा है जो यूनिक लग रहा है। आप भी हैवी एमराल्ड नेकलेस संग इसे साड़ी के साथ वियर कर सकती हैं।

Image credits: Instagram

वी नेक ब्लाउज डिजाइन

अगर आपके हैवी ब्रेस्ट है तो सेम स्लीव्स में ऐसा ब्लाउज चुन सकती हैं। इसमें ब्रा पहनने की जरुरत भी नहीं पड़ती है। आप प्लेन साड़ी के साथ इसे वियर कर गजब का लुक पा सकती हैं। 

Image credits: social media

स्ट्रिप ब्लाउज डिजाइन

प्रिंटेड साड़ी के साथ काजोल ने नेकलाइन को फ्लॉन्ट करते हुए स्ट्रिप ब्लाउज कैरी किया है जो सेसी लग रहा है,अगर आपके हैवी ब्रेस्ट है तो टेलर से ऐसी डिजाइन स्टिच करा सकती हैं।

Image credits: Instagram

वी नेक ब्लाउज डिजाइन

वी नेक ब्लाउज डिजाइन साड़ी-लहंगे हर किसी के साथ खिलते हैं। क्लीवेज फ्लॉन्ट करने के लिए आप इसे चुन सकती हैं। रेडीमेड 1000 के अंदर ऐसा ब्लाउज आराम से मिल जाएगा।

Image credits: Instagram

हाल्टर नेक ब्लाउज डिजाइन

जेनेलिया डिशूजा का हॉल्टर नेक ब्लाउज भी पार्टी वियर के लिए अच्छा ऑप्शन है। एक्ट्रेस ने शीयर फैब्रिक का ब्लाउज रफल साड़ी और अनकट इयररिंग्स के साथ पेयर किया जो गॉर्जियस लग रहा है।

Image credits: social media

अंडवायर ब्लाउज डिजाइन

भूमि पेडनेकर ने ब्लू साड़ी के साथ रेड थ्रेड पर बना अंडवायर ब्लाउज वियर किया है। रिवीलिंग ब्लाउज पसंद है तो चुन सकती है बाजार में 500-1500 के अंदर इस पैर्टन के कई डिजाइन मिल जाएंगे।

Image credits: social media

हार्ट शेप ब्लाउज डिजाइन

तापसी पन्नू हार्ट शेप ब्लाउज डिजाइन पार्टी के लिए परफेक्ट है। आप कॉलर डिजाइन के साथ इसे सिलवा सकती हैं। हैवी जैस्मीन फुल स्लीव लगवा सकती हैं। 

Image credits: instagram

अनन्या पांडे का डिजाइनर ब्लाउज

मिरर वर्क लहंगे के साथ अनन्या पांडे ने डिजाइनर ब्लाउज कैरी किया है। जहां ओपन फ्रंट में ये काफी स्टाइलिश होने के साथ कंफर्टेबल होते हैं। आप लहंगे के साथ इसे चुन सकती हैं। 

Image credits: Social media

लड़कियां कहेंगी Hi Handsome जब Varun Dhawan की तरह कैरी करेंगे outfits

खाने में No मसाला No Sweet, 51 में Sachin Tendulkar की फिटनेस का राज

हवेली को बनाया बंगला, इस 'राजमहल' में रहते हैं Sachin Tendulkar

जेठानी हो जाएंगी खुश जब, तोहफे में देंगी Lara Dutta सी साड़ियां