Lifestyle

खाने में No मसाला No Sweet, 51 में Sachin Tendulkar की फिटनेस का राज

Image credits: insta

सचिन तेंदुलर आज हो गए हैं 51 साल के

मुंबई में पैदा हुए सचिन आज 51 साल के पूरे हो गए हैं। सचिन की फिटनेस उनकी बेहतरीन लाइफस्टाइल के कारण है। जानते हैं सचिन की फिटनेस का राज क्या है। 
 

Image credits: insta

Sachin Tendulkar के खाने में नहीं डाले जाते हैं मसाले

सचिन को खाने में मसाले बिल्कुल पसंद नहीं है। वैसे तो ये हैरानी की बात है लेकिन बिल्कुल सच है। सचिन की फेवरेट मछली भी वो उबली हुई खाना पसंद करते हैं। 

Image credits: insta

मुंबई का वड़ा पाव सचिन को है बेहद पसंद

चूंकि सचिन मुबंई में पैदा हुए हैं इसलिए उन्हें वड़ा पाव से बेहद लगाव है। खाने में भले ही वो मसाला पसंद न करते हो लेकिन मन होने पर वड़ा पाव जरूर खाते हैं। 

Image credits: insta

दिनभर में 3000 कैलोरी लेते है सचिन तेंदुलकर

60 किलो के सचिन को दिनभर में लगभग 3000 कैलोरी लेती हैं। 40 % कार्बोहाइड्रेड, 30 % हेल्दी फैट और प्रोटीन उनके भोजन में शामिल होता है। 

Image credits: insta

मीठा भी नहीं खाते हैं सचिन तेंदुलकर

जी हां! फिट रहने के लिए सचिन तेंदुलकर मीठे से भी दूरी बना कर रखते हैं। उन्हें स्वीट में आइक्रीम खाना बेहद पसंद है। जब मन करना है सचिन केवल मीठे में आइसक्रीम खाते हैं। 

Image credits: insta

खाने के शौकीन हैं सचिन तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर को खाने में दलिया,  फल, दूध, सलाद, दही,चपाती, ड्राई फ्रूट्स आदि पसंद हैं। उन्हें खाने के साथ एक्सपेरिमेंट करना बहुत अच्छा लगता है। 

Image credits: insta

रोजाना योग और एक्सरसाइज से होती है सचिन के दिन की शुरुआत

सचिन तेंदुलर खुद को फिट रखने के लिए रोज सुबह योगा करते हैं। साथ में रोजाना जिम जाकर एक्सरसाइज करना उन्हें पसंद है। इस तरह से सचिन 51 में भी एकदम फिट हैं। 

Image credits: insta

हवेली को बनाया बंगला, इस 'राजमहल' में रहते हैं Sachin Tendulkar

जेठानी हो जाएंगी खुश जब, तोहफे में देंगी Lara Dutta सी साड़ियां

40 की उम्र में कर रही हैं बेबी प्लान - ध्यान रखें कुछ बातों का

हेवी ब्रेस्ट में लगेंगी हॉट, कॉपी करें Rani Mukherji स्टाइल साड़ी