Hindi

वेडिंग हो या फेस्टिवल पहनें Kriti Sanon के 10 ब्लाउज, लगेंगी सेसी

Hindi

कट-आउट वर्क ब्लाउज डिजाइन

प्री स्टिचड साड़ी के साथ कृति सेनन ने कट-आउट वर्क एंड लेस वर्क ब्लाउज स्टाइलल किया है। आप इस ब्लाउज को लहंगे के साथ भी पेयर कर सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

फुल स्लीव ब्लाउज

कृति ने लहंगे के साथ हैवी एंब्रॉयडरी वाले फुल स्लीव ब्लाउज को कैरी किया है। लहंगे की जगह आप पर्पल या ग्रीन साड़ी पहन सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

मरुन शॉर्ट ब्लाउज

एक्ट्रेस ने हाई स्लिट स्कर्ट के साथ मरुन शॉर्ट ब्लाउज को पेयर किया है। जिसमें सितारों का वर्क है। आप इसे व्हाइट या लाइट पिंक कलर की साड़ी के साथ पहन सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

हॉल्टर नेक ब्लाउज

कृति ब्लैक साड़ी संग गोल्डन हॉल्डर नेक ब्लाउज में स्टनिंग लग रही हैं। आप इस ब्लाउज को किसी भी साड़ी के साथ मैच कर सकती हैं। गोल्डन कलर हमेशा एलिगेंट लुक देता है। 

Image credits: insta
Hindi

शिमरी ब्लाउज

गोल्डन साड़ी के साथ कृति ने डीप नेक फुल स्लीव शिमरी ब्लाउज कैरी किया है। स्वीट हार्ट नेकलाइन और बेकलैस डिजाइन साड़ी को कंप्लीट कर रहा है। आप भी इसे पहन सकती हैं। 

 

 

 

Image credits: insta
Hindi

ब्रालेट पैटर्न ब्लाउज

ब्रालेट पैटर्न ब्लाउज साड़ी और लहंगे दोनों के साथ फबते हैं। एक्ट्रेस ने इसे लहंगे के साथ पेयर किया है लेकन आप गोल्डन साड़ी या वाइन साड़ी के साथ इसे स्टाइल करें। 

Image credits: insta
Hindi

वी-नेक ब्लाउज डिजाइन

वी नेक ब्लाउज डिजाइन कृति के एटायर को परफेक्ट बना रहा है। आप इसे सिल्वर या रेड साड़ी के साथ पहन सकती हैं। ये लुक को फ्यूजन बनाता है। 

Image credits: insta
Hindi

लॉन्ग ब्लाउज डिजाइन

लॉन्ग ब्लाउज डिजाइन को कृति ने स्कर्ट के साथ पेयर किया है लेकिन आप इसे साड़ी के साथ भी पेयर कर सकती हैं। ये ब्लाउज आपको क्लासी और सेसी लुक देता है।  

Image credits: insta
Hindi

राउंज शेप ब्लाउज डिजाइन

कृति सेनन का राउंड शेप ब्लाउज दुल्हन के लुक को चार चांद लगा रहा है। ब्लाउज में जरी के साथ एंब्रायडरी का वर्क है। अगर आप न्यूली मेरिड हैं तो इस ब्लाउज से इंसिप्रेशन ले सकती हैं। 

Image credits: insta

प्यार, शादी और अफेयर, ऐसी रही TMC सांसद नुसरत जहां की लाइफ

घर पर मना रहे हैं जन्माष्टमी- ऐसे तैयार करें लड्डू गोपाल का झूला

Teachers day- बॉलीवुड के ये SuperStars कभी स्कूलों में पढ़ाते थे

लाखों की पोशाक, चांदी का छत्र, मथुरा में ठाकुर जी को लगेगा ऐसा भोग