Hindi

प्यार, शादी और धोखा, ऐसी रही TMC सांसद नुसरत जहां की लाइफ

Hindi

कौन हैं नुसरत जहां ?

बंगाल में जन्मी नुसरत जहां मौजूदा वक्त में TMC से सांसद हैं। इससे पहले वे एक्ट्रेस के साथ मॉडल भी थीं। 

Image credits: insta
Hindi

युवा सांसद के तौर पर पहुंचीं सांसद

 नुसरत जहां ने 2019 के लोकसभा चुनाव में ममता बनर्जी की पार्टी TMC से बशीरहाट सीट से चुनावलड़ा और जीत हासिल की और बेहद कम उम्र में संसद पहुंचीं। 

Image credits: insta
Hindi

महिलाओं के मुद्दे पर मुखर हैं नुसरत

संसद में युवाओं की आवाज बनीं नुसरत महिलाओं के मुद्दों पर काफी मुखर हैं। वे अक्सर महिला सशक्तिकरण समेत तमाम मुद्दों पर बेबाक होकर अपनी राय रखती हैं। 
 

Image credits: insta
Hindi

विवादों से है नुसरत का नाता

निखिल जैन से शादी करने के बाद नुसरत हिंदू महिला के वेश में संसद पहुंची तो उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ा। उन्होंने साड़ी के साथ सिंदूर भी लगा रखा था।
 

Image credits: insta
Hindi

लव लाइफ को लेकर बंटोरी सुर्खिया

नुसरत ने 2019 में टेक्साइल कारोबारी निखिल जैन से तुर्किये में शादी की थी लेकिन बाद में नुसरत ने शादी को ये कहकर अमान्य करार दिया कि तुर्किये में हुई शादी भारत में मान्य नहीं है।

Image credits: insta
Hindi

निखिल जैन को भेजा लीगल नोटिस

नुसरत ने शादी के दो साल बाद निखिल जैन को तलाक का नोटिस भेजा। बताया जाता है, उनकी नजदीकियां एक्टर यश दासगुप्ता के साथ बढ़ रही थीं। इसी बात को लेकर नुसरत-निखिल में झगड़ा होता था।

Image credits: insta
Hindi

प्रेगेंसी की खबरों ने पकड़ा जोड़

निखिल से तलाक की खबरों की बीच उनकी प्रेगेंसी की खबरें भी आने लगी और ये सच निकली। जब 2021 में नुसरत ने बेटे को जन्म दिया। 
 

Image credits: insta
Hindi

सच हुई अफेयर की खबर

बेटे को जन्म देने के बाद बेटे के बर्थ सर्टिफिकेट पर पिता का नाम यशदास गुप्ता है। जिसमें एक्टर के साथ नुसरत के अफेयर की ऑफिशियल कर दिया। 
 

Image credits: insta
Hindi

यशदास संग ऑफिशियल नहीं किया रिश्ता

नुसरत ने कभी यशदास संग रिश्ते की भनक किसी को नहीं लगने दीं। उन्होंने कभी उन्हें डेट करने से लेकर शादी तक की बात ऑफिशियल नहीं की। 

 

Image credits: insta
Hindi

यशदास गुप्ता के साथ जिंदगी जी रहीं नुसरत

नुसरत इस वक्त मदरहुड एंजॉय कर रही हैं और अपने पति यशदास गुप्ता के साथ खुशहाल जिंदगी जी रही हैं। 
 

Image credits: insta

घर पर मना रहे हैं जन्माष्टमी- ऐसे तैयार करें लड्डू गोपाल का झूला

Teachers day- बॉलीवुड के ये SuperStars कभी स्कूलों में पढ़ाते थे

लाखों की पोशाक, चांदी का छत्र, मथुरा में ठाकुर जी को लगेगा ऐसा भोग

Ganesh Chaturthi पर ट्रॉय करें 'सई' का मराठी लुक, लगेंगी अप्सरा