Lifestyle

कोकिलाबेन में Bharti Singh भर्ती, हो रही हैं उल्टियां, क्या है बीमारी?

Image credits: insta

3 दिनों से दर्द से तड़प रही हैं कॉमेडियन भारती सिंह

भारती सिंह पिछले तीन दिनों से ठीक से कुछ भी खा नहीं पा रही थी। खाने के बाद उन्हें उल्टियां हो रही थी। इस कारण से उन्हें कोकिलाबेन हॉस्पिटल में भर्ती किया गया। 

Image credits: insta

डॉक्टर की जांच में भारती सिंह को डायग्नोज हुई ये बीमारी

भारती सिंह को गॉल ब्लैडर स्टोन की समस्या है। इसी कारण पेट में तेज दर्द, खाना खाने में दिक्कत और उल्टी हो रही थी। उन्हें लिक्विड डाइट दी जा रही है। 

Image credits: insta

Gall bladder stone क्या होता है?

शरीर में गॉलब्लैडर एक अहम हिस्सा है जो लिवर के नीचे होता है। भोजन को पचाने के लिए गॉलब्लैडर बाइल जूस स्टोर करता है। एक तरीके से गॉल ब्लैडर डायजेशन में मदद करता है। 

Image credits: insta

गॉल ब्लैडर में स्टोन कैसे बनते हैं?

जब बाइल में  कोलेस्ट्रॉल ज्यादा जमा होने लगता है तो स्टोन बनने शुरू हो जाते हैं। बाइल में  कैल्शियम या बिलीरूबिन की ज्यादा मात्रा होने पर भी पित्त की पथरी बनने लगती है। 

Image credits: insta

गॉलब्लैडर स्टोन के लक्षण कैसे होते हैं?

जब पित्ताशय में स्टोन बनता है तो पेट में तेजी से दर्द, खाने के बाद उल्टी होना, बैक पेन, जी मिचलाना जैसे लक्षण दिख सकते हैं। साथ ही व्यक्ति असहज महसूस कर सकता है। 
 

Image credits: insta

गॉलब्लैडर स्टोन का ट्रीटमेंट

पित्ताशय को हटाने के लिए सर्जरी की जरूरत पड़ती है। सिर्फ स्टोन हटाना संभव नहीं होता है। कुछ मामलों जैसे कि कोलेस्ट्रॉल स्टोन  के लिए नॉन सर्जिकल ट्रीटमेंट किया जा सकता है। 

Image credits: insta

हेल्दी डाइट और फाइबर्स फूड बचा सकते हैं गॉल स्टोन से

 गॉल स्टोन की समस्या गलत लाइफस्टाइल के कारण ज्यादा बढ़ रही है। पित्ताशय की पथरी से बचाव के लिए खाने में फाइबर युक्त भोजन और फ्रैश वेजी एंड फूड्स शामिल करें। 

Image credits: insta

डिप्रेशन से जूझ रहे थे Shekhar Suman, फिर ऐसे किया 61 में बॉडी फिट

पडोसी कहेंगे "कुछ कुछ होता है" जब पहनेंगी Kajol जैसी 8 साड़ियां

लगेंगी गृहलक्ष्मी, अक्षय तृतिया में लें सेलेब्स से 8 गोल्डन ईयररिंग्स

76 की उम्र में लगेंगी 35 की,फॉलो करें Hema Malini का Diet Plan