सज-धज कर लगेंगी परमसुंदरी, पहनें Celebs सी ट्रेंडी Gold Jewellery

Lifestyle

सज-धज कर लगेंगी परमसुंदरी, पहनें Celebs सी ट्रेंडी Gold Jewellery

Image credits: Instagram
<p>कॉइन हार का डिजाइन भले ही बरसों पुराना हो चुका हो लेकिन साड़ी से लगाकर लहंगे तक में ये क्लासी लुक देता है।अगर अब तक कॉइन हार नहीं खरीदा है तो अब जरूर खरीदने की तैयारी कर लें।</p>

कॉइन गोल्डन हार

कॉइन हार का डिजाइन भले ही बरसों पुराना हो चुका हो लेकिन साड़ी से लगाकर लहंगे तक में ये क्लासी लुक देता है।अगर अब तक कॉइन हार नहीं खरीदा है तो अब जरूर खरीदने की तैयारी कर लें।

Image credits: Instagram
<p>ड्रॉप स्टेटमेंट ईयरिंग्स संग आपको किसी और ज्वेलरी की जरूरत नहीं पड़ती है। हैवी ईयरिंगस में फ्लोरल डिजाइन की चेन दी गई है। </p>

गोल्ड ड्रॉप स्टेटमेंट ईयरिंग्स

ड्रॉप स्टेटमेंट ईयरिंग्स संग आपको किसी और ज्वेलरी की जरूरत नहीं पड़ती है। हैवी ईयरिंगस में फ्लोरल डिजाइन की चेन दी गई है। 

Image credits: Instagram
<p>कुछ ज्वेलरी की डिजाइन कभी भी पुरानी नहीं होती है। आप षटकोण पासे की डिजाइन वाली गोल्ड ज्वेलरी भी खरीद सकती हैं। साथ में लटकन वाली ईयररिंग्स पहने।</p>

लेयर्ड हार

कुछ ज्वेलरी की डिजाइन कभी भी पुरानी नहीं होती है। आप षटकोण पासे की डिजाइन वाली गोल्ड ज्वेलरी भी खरीद सकती हैं। साथ में लटकन वाली ईयररिंग्स पहने।

Image credits: Instagram

गोल्ड स्टड्स

रॉयल लुक के लिए सोनम कपूर जैसे गोल्ड स्टड्स हमेशा ही परफेक्ट च्वाइज रहेंगे। साथ में आप गोल्डन और कुंदन से बना सेट भी पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram

गोल्ड चोकर नेकलेस

गोल्ड के चोकर इन दिनों फैशन में हैं। आप लो बन गजरा के साथ झुमकी और नेकलेस पहन क्लासी दिख सकती हैं।  

Image credits: Instagram

रानी हार

हैवी गोल्ड चोकर नेकलेस के साथ गोल्ड का रानी हार शादी के फंक्शन के लिए परफेक्ट चॉइज है। आप साथ में गोल्ड की कमरबंद भी पेयर कर सकती हैं।

Image credits: Instagram

ब्राइडल गोल्ड नेकलेस

मार्केट में आपको गोल्ड के ब्राइडल नेकलेस में बहुत सी डिजाइन मिल जाएंगी। आप चौड़े बेस से लेकर डबल लेयर तक के गोल्ड नेकलेस पसंद कर सकती है। 

Image credits: Instagram

भाई की शादी में होगा बहन का टशन, जब पहनेंगी Sara Tendulkar से 7 लहंगे

स्कूटर से लेकर सस्ती जमीन तक, जानिए Nirmala Sitharaman की कुल संपत्ति

टिप-टिप बरसते मौसम लगेंगी कातिलाना! चुनें Raveena Tandon सी 8 साड़ी

साइंटिस्ट सास के फैशन में ठाठ, बहू Isha Ambani को भी देती हैं टक्कर