Lifestyle
कॉइन हार का डिजाइन भले ही बरसों पुराना हो चुका हो लेकिन साड़ी से लगाकर लहंगे तक में ये क्लासी लुक देता है।अगर अब तक कॉइन हार नहीं खरीदा है तो अब जरूर खरीदने की तैयारी कर लें।
ड्रॉप स्टेटमेंट ईयरिंग्स संग आपको किसी और ज्वेलरी की जरूरत नहीं पड़ती है। हैवी ईयरिंगस में फ्लोरल डिजाइन की चेन दी गई है।
कुछ ज्वेलरी की डिजाइन कभी भी पुरानी नहीं होती है। आप षटकोण पासे की डिजाइन वाली गोल्ड ज्वेलरी भी खरीद सकती हैं। साथ में लटकन वाली ईयररिंग्स पहने।
रॉयल लुक के लिए सोनम कपूर जैसे गोल्ड स्टड्स हमेशा ही परफेक्ट च्वाइज रहेंगे। साथ में आप गोल्डन और कुंदन से बना सेट भी पहन सकती हैं।
गोल्ड के चोकर इन दिनों फैशन में हैं। आप लो बन गजरा के साथ झुमकी और नेकलेस पहन क्लासी दिख सकती हैं।
हैवी गोल्ड चोकर नेकलेस के साथ गोल्ड का रानी हार शादी के फंक्शन के लिए परफेक्ट चॉइज है। आप साथ में गोल्ड की कमरबंद भी पेयर कर सकती हैं।
मार्केट में आपको गोल्ड के ब्राइडल नेकलेस में बहुत सी डिजाइन मिल जाएंगी। आप चौड़े बेस से लेकर डबल लेयर तक के गोल्ड नेकलेस पसंद कर सकती है।