सज-धज कर लगेंगी परमसुंदरी, पहनें Celebs सी ट्रेंडी Gold Jewellery
Image credits: Instagram
कॉइन गोल्डन हार
कॉइन हार का डिजाइन भले ही बरसों पुराना हो चुका हो लेकिन साड़ी से लगाकर लहंगे तक में ये क्लासी लुक देता है।अगर अब तक कॉइन हार नहीं खरीदा है तो अब जरूर खरीदने की तैयारी कर लें।
Image credits: Instagram
गोल्ड ड्रॉप स्टेटमेंट ईयरिंग्स
ड्रॉप स्टेटमेंट ईयरिंग्स संग आपको किसी और ज्वेलरी की जरूरत नहीं पड़ती है। हैवी ईयरिंगस में फ्लोरल डिजाइन की चेन दी गई है।
Image credits: Instagram
लेयर्ड हार
कुछ ज्वेलरी की डिजाइन कभी भी पुरानी नहीं होती है। आप षटकोण पासे की डिजाइन वाली गोल्ड ज्वेलरी भी खरीद सकती हैं। साथ में लटकन वाली ईयररिंग्स पहने।
Image credits: Instagram
गोल्ड स्टड्स
रॉयल लुक के लिए सोनम कपूर जैसे गोल्ड स्टड्स हमेशा ही परफेक्ट च्वाइज रहेंगे। साथ में आप गोल्डन और कुंदन से बना सेट भी पहन सकती हैं।
Image credits: Instagram
गोल्ड चोकर नेकलेस
गोल्ड के चोकर इन दिनों फैशन में हैं। आप लो बन गजरा के साथ झुमकी और नेकलेस पहन क्लासी दिख सकती हैं।
Image credits: Instagram
रानी हार
हैवी गोल्ड चोकर नेकलेस के साथ गोल्ड का रानी हार शादी के फंक्शन के लिए परफेक्ट चॉइज है। आप साथ में गोल्ड की कमरबंद भी पेयर कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
ब्राइडल गोल्ड नेकलेस
मार्केट में आपको गोल्ड के ब्राइडल नेकलेस में बहुत सी डिजाइन मिल जाएंगी। आप चौड़े बेस से लेकर डबल लेयर तक के गोल्ड नेकलेस पसंद कर सकती है।