भाई की शादी में होगा बहन का टशन, जब पहनेंगी Sara Tendulkar से 7 लहंगे
lifestyle Jul 23 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:instagram
Hindi
मिरर वर्क लहंगा
सिर्फ साड़ी या ब्लाउज नहीं बल्कि लहंगे के साथ भी मिरर वर्क खूब जंचता है। आप पिंक कलर के एंब्रॉयडरी लहंगे में मिरर वर्क चुन सकती हैं। ऐसे लहंगे आपको 30K तक की रेंज में मिल जाएंगे।
Image credits: instagram
Hindi
पाउडर ब्लू फ्लोरल लहंगा
पाउडर ब्लू फ्लोरल लहंगा इन दिनों इंटरनेट पर छाया हुआ है।2,48,000 की कीमत वाले इस लहंगे को आप कम कीमत में रिक्रिएट कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
बनारसी सिल्क बूटी लहंगा
सारा तेंदुलकर के इस लहंगे को आप मम्मी की पुरानी सिल्क बनारसी साड़ी से भी बनवा सकती हैं। ऐसे लहंगे के साथ मैचिंग दुपट्टा और ज्वेलरी पेयर करें।
Image credits: instagram
Hindi
श्रग के साथ लहंगा चोली
ट्रेडिशनल लहंगा पहनने के बजाय ट्रेंडी लुक वाले लॉन्ग श्रग संग लहंगा चोली वियर करें। मस्टर्ड कलर के इस लहंगा चोली में सारा तेंदुलकर बेहद स्टाइलिश लग रही हैं।
Image credits: instagram
Hindi
ऑफ शोल्डर चोली विद एंब्रॉयडरी लहंगा
सिजलिंग लुक के लिए आप सारा तेंदुलकर की तरह ऑफ शोल्डर ब्लाउज बनवा सकती हैं। साथ में एंब्रॉयडरी लहंगा पेयर करके देखें।
Image credits: instagram
Hindi
रेड चिकनकारी लहंगा
लाइट सीक्वेन वर्क के साथ रेड चिकनकारी लहंगा भी भाई की शादी में पहन आप सुंदरी लग सकती हैं। लहंगे में स्लीवलेस ट्रेंडी ब्लाउज पेयर करें।