Lifestyle

टिप-टिप बरसते मौसम लगेंगी कातिलाना! चुनें Raveena Tandon सी 8 साड़ी

Image credits: instagram

गोल्डन सिल्क साड़ी

हल्दी से लगाकर शादी तक की रस्म के लिए है रवीना टंडन की गोल्डन लुक वाली सिल्क साड़ी पार्टी लुक में जान डाल देगी। साथ में डायमंड ज्वेलरी पेयर करें।

Image credits: instagram

प्लीटेड रेड साड़ी

डीसेंट लुक के लिए आप साधारण साड़ी की बजाय प्लीटेड वर्क वाली साड़ी पहन सकती हैं। कॉकटेल पार्टी के लिए ऐसी साड़ियां परफेक्ट रहेंगी।

Image credits: instagram

सीक्वेन साड़ी

बेज कलर की सीक्वेन साड़ी देखने में काफी एलिगेंट है। हॉल्टर नेक ब्लाउज संग आप ऐसी साड़िया पेयर कर सकती है। आपको 3000 तक की कीमत में सीक्वेन साड़ी मिल जाएगी।

Image credits: instagram

ट्रांसपेरेंट ऑरेंज साड़ी

ट्रांसपेरेंट ऑरेंज साड़ी में सिल्वर जरी वर्क की बड़ी बूटी और बॉर्डर में जरी वर्क किया गया है। आप चाहे तो केवर बॉर्डर वर्क वाली साड़ियां भी खरीद सकती हैं।

Image credits: instagram

बीड्स वर्क व्हाइट साड़ी

सिल्क साड़ी के बॉर्डर में बीड्स और मोतियों का महीन वर्क किया गया है। ऐसी साड़ियां आपको क्लासी लुक देंगी। साथ में मैचिंग चोकर और गजरे से लुक पूरा करें।

Image credits: instagram

एंब्रॉयडरी नेट साड़ी

फुल स्लीव ब्लाउज के साथ एंब्रॉयडरी नेट साड़ी किसी भी पार्टी वियर लुक के लिए बेस्ट चॉइस है। आपके वार्डरोब में ऐसी साड़ियां जरूर होनी चाहिए।

Image credits: instagram

ऑर्गेंजा ऑरेंज साड़ी

लाइटवेट साड़ी में अगर पार्टी वियर लुक पूरा करना चाहती हैं तो रवीना टंडन की ऑर्गेंजा ऑरेंज साड़ी से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। लुक को रीक्रिएट करने के लिए साथ में हैवी चोकर जरूर पहनें।

Image credits: instagram

साइंटिस्ट सास के फैशन में ठाठ, बहू Isha Ambani को भी देती हैं टक्कर

नुकसानदायक नहीं सेहत के लिए फायदेमंद कॉफी,इन बीमारियों से दिलाती निजात

रिमझिम सावन में लूट लेंगी सबका मन,पहन कर देखें 8 Designer Green Suit

हरियाली तीज पर दिखेंगी धांसू, स्टाइल करें 8 मल्टीकलर Designer Blouse