Lifestyle
हल्दी से लगाकर शादी तक की रस्म के लिए है रवीना टंडन की गोल्डन लुक वाली सिल्क साड़ी पार्टी लुक में जान डाल देगी। साथ में डायमंड ज्वेलरी पेयर करें।
डीसेंट लुक के लिए आप साधारण साड़ी की बजाय प्लीटेड वर्क वाली साड़ी पहन सकती हैं। कॉकटेल पार्टी के लिए ऐसी साड़ियां परफेक्ट रहेंगी।
बेज कलर की सीक्वेन साड़ी देखने में काफी एलिगेंट है। हॉल्टर नेक ब्लाउज संग आप ऐसी साड़िया पेयर कर सकती है। आपको 3000 तक की कीमत में सीक्वेन साड़ी मिल जाएगी।
ट्रांसपेरेंट ऑरेंज साड़ी में सिल्वर जरी वर्क की बड़ी बूटी और बॉर्डर में जरी वर्क किया गया है। आप चाहे तो केवर बॉर्डर वर्क वाली साड़ियां भी खरीद सकती हैं।
सिल्क साड़ी के बॉर्डर में बीड्स और मोतियों का महीन वर्क किया गया है। ऐसी साड़ियां आपको क्लासी लुक देंगी। साथ में मैचिंग चोकर और गजरे से लुक पूरा करें।
फुल स्लीव ब्लाउज के साथ एंब्रॉयडरी नेट साड़ी किसी भी पार्टी वियर लुक के लिए बेस्ट चॉइस है। आपके वार्डरोब में ऐसी साड़ियां जरूर होनी चाहिए।
लाइटवेट साड़ी में अगर पार्टी वियर लुक पूरा करना चाहती हैं तो रवीना टंडन की ऑर्गेंजा ऑरेंज साड़ी से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। लुक को रीक्रिएट करने के लिए साथ में हैवी चोकर जरूर पहनें।