Hindi

स्कूटर से लेकर सस्ती जमीन तक, जानिए Nirmala Sitharaman की कुल संपत्ति

Hindi

देश का बजट 2024

वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman आज देश का बजट 2024 पेश करने वाली है। जानिए आखिर निर्मला सीतारमण के पास कितनी संपत्ति है।  

Image credits: instagram
Hindi

निर्मला सीतारमण की कुल संपत्ति

 निर्मला सीतारमण के पास कुल संपत्ति 2.53 करोड़ साल 2022 में थी। इसमें 1.87 करोड़ रुपय की अचल और 65.55 लाख करी चल संपत्ति शामिल है। 

Image credits: instagram
Hindi

वित्त मंत्री के पास नहीं है कार

वहीं 28,200 का चेतक स्कूटर की भी वो जानकारी दे चुकी हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि वित्त मंत्री ने संपत्ति की जानकारी में कार के बारे में जिक्र नहीं किया। 

Image credits: instagram
Hindi

पैसे की कमी की दी थी जानकारी

राज्य सभा मेंबर के रूप में निर्मला सीतारमण ने अपनी संपत्ति का ब्यौरा दिया था। लोकसभा चुनाव से पहले वित्त मंत्री ने पैसों की कमी के बारे में भी बताया था। 

Image credits: instagram
Hindi

19 लाख के पास है सोना

वित्त मंत्री गोल्ड के निवेश पर विश्वास रखती हैं। ईकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट की मानें तो निर्मला सीतारमण के पास 19 लाख तक का गोल्ड इंवेस्टमेंट है। 
 

Image credits: instagram
Hindi

बैंक में नहीं जमा है ज्यादा धन

भले ही लोगों के मन में आता होगा कि देश की वित्त मंत्री का बैंक बैलेंस करोड़ों में होगा। लेकिन ऐसा नहीं है। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके बैंक में 35 लाख के आसपास राशि है। 

Image credits: instagram
Hindi

हैदराबाद में है आवास

निर्मला सीतारमण के पास पैतृत आवास है जो कि हैदराबाद में है। साथ ही कुंतलूर में 17 लाख की जमीन भी है।

Image credits: instagram

टिप-टिप बरसते मौसम लगेंगी कातिलाना! चुनें Raveena Tandon सी 8 साड़ी

साइंटिस्ट सास के फैशन में ठाठ, बहू Isha Ambani को भी देती हैं टक्कर

नुकसानदायक नहीं सेहत के लिए फायदेमंद कॉफी,इन बीमारियों से दिलाती निजात

रिमझिम सावन में लूट लेंगी सबका मन,पहन कर देखें 8 Designer Green Suit