Lifestyle

व्रत में कमजोरी होगी छूमंतर,10 मिनट में तैयार करें ये 5 Drinks

Image credits: our own

नवरात्रि मे स्पेशल ड्रिंक्स से रखेंगी हाइड्रेट

चैत्र नवरात्र चल रहे हैं। भीषण गर्मी में व्रतधारी खुद को कैसे हाइड्रेट रखें इसके लिए हम स्पेशल नेचुरल ड्रिंक्स लेकर आए हैं जिसे पीने के बाद आपकी एनर्जी दिनभर बरकरार रहेगी। 

Image credits: our own

पुदीना शिकंजी (Mint shikanji)

व्रत में पुदानी शिकंजी पीकर आप हाइड्रेट रह सकते हैं। इसे पुदीना,3\4 चम्मच सेंधा नमक,दो चम्मच पीसी चीनी,नींबू का रस,भुना जीरा,बर्फ के टुकड़ों और थोड़ा सा पानी मिलाकर पीस लें। 

Image credits: our own

तरबूज की मॉकटेल (Watermelon Mocktail)

तरबूज के गूदों को पुदीना पत्तों के साथ डालकर थोड़ी देर गूंथे। एक गिलास में छन्नी की मदद से सारा जूस निकाल लें। ग्लास में आइस डालकर नींबू का रस निचोड़ें बस वाटरमेलन मॉकेटल तैयार है।

Image credits: our own

नारियल दूध (Coconut Milk)

नारियल को छीलकर ग्राइंड कर लें। फिर छन्नी की मदद से जालीदार कपड़ा लगाकर मिक्चर को छान लें। इसे ग्लास में डालकर ठंडा होने के लिए फ्रिज में रखे दें 10 मिनट बाद इसका सेवन करें।

Image credits: our own

आम की लस्सी (Mango Lassi)

नवरात्रि व्रत में मैंगो लस्सी बनाने के लिए एक कप दही में आधे कप कटे आम,2 चम्मच चीनी,इलायची पाउडर और बर्फ के टुकड़े डालकर ग्राइंड करें। आप इसे ड्राइफूट के डालकर सर्व करें। 

Image credits: our own

मसाला छाछ (Masala Chaas)

कुछ तीखा पीना चाहते हैं तो मसाला छाछ ट्राई करें। इसे बनाने के लिए एक कटोरी दही में एक मिर्च,थोड़ा पुदीना,हरा धनिया,भुना जीरा,सेंधा नमक और बर्फ के टुकड़े डालकर पीस लें और सर्व करें।

Image credits: our own
Find Next One