पार्टी हो या त्योहार, इन डिजाइनर साड़ियों में लगेंगी  बला खूबसूरत
Hindi

पार्टी हो या त्योहार, इन डिजाइनर साड़ियों में लगेंगी बला खूबसूरत

रिसेप्शन पार्टी में बॉलीवुड सेलेब्स के गॉर्जियस साड़ी लुक
Hindi

रिसेप्शन पार्टी में बॉलीवुड सेलेब्स के गॉर्जियस साड़ी लुक

फिल्म निर्माता आनंद पंडित की बेटी ऐश्वर्या और दामाद साहिल के वेडिंग रिसेप्शन में बॉलीवुड के कई सेलेब्स नज़र आए। पत्रलेखा से लेकर मौनी राय तक की साड़ियां बेहद खूबसूरत लगीं। 

Image credits: Social media
मौनी राय की Satin Saree With Cut Dana Work
Hindi

मौनी राय की Satin Saree With Cut Dana Work

साटन की साड़ियां पार्टी वियर में डीसेंट लुक देती हैं। मौनी राय ने साटन ब्राउन रंग की साड़ी के साथ पोटली बैग कैरी किया है। साथ में ड्रॉप ईयररिंग्स बेहद कमाल लग रहे हैं। 

Image credits: Social media
श्रेया सरन की Light Yellow Plain Viscose Organza Fabric साड़ी
Hindi

श्रेया सरन की Light Yellow Plain Viscose Organza Fabric साड़ी

समर में  Organza Fabric बेहद पसंद किया जाता है। श्रेया की साड़ी के साथ सिल्वर सीक्वेन वर्क Vark Off Shoulder  ब्लाउज गॉर्जिक लुक दे रहा है। साथ में पर्ल हार खूबसूरती बढ़ा रहा है। 

Image credits: Social media
Hindi

Daisy Shah का ग्लैम लुक विद ब्लैक साड़ी एंड डिजाइनर ब्लाउज

एक्ट्रेस डेजी शाह का साड़ी में ग्लेमरस लुक देख आप भी यही लुक कैरी करना चाहेंगी। प्लेन साड़ी विद गोल्ड Cut Dana Work डिजाइनर स्लीवलेस ब्लाउज से नज़र नहीं हट रही है।

Image credits: Social media
Hindi

कॉन्ट्रांस्ट कलर के साथ कैरी करें फ्लोरल Organza Fabric साड़ी

पार्टी वियर के लिए आपको ऑर्गेंजा साड़ी में फ्लोरल प्रिंट जरूर कैरी करना चाहिए। साथ में कॉन्ट्रांस कलर ब्लाउज और लाइट ज्वेलरी पार्टी लुक को पूरा करेगी। 

Image credits: Social media
Hindi

येलो व्हाइट स्ट्राइप साड़ी में टीवी की अनुपमा

रुपाली गांगुली का साड़ी प्यार तो सब जानते हैं। उनकी सिल्क साड़ी विद स्ट्राइप के साथ हैवी एम्ब्रॉइडरी बॉर्डर लुक को रिच बना रहा है। 

Image credits: Social media
Hindi

रेड साड़ी हमेशा देती है हॉट लुक

कोई खास त्योहार हो या फिर पार्टी, लाल रंग की साड़ियां फैशन में हमेशा इन रहती हैं। आप भी रेड कलर में समर फैब्रिक चूज कर स्लीवलेस ब्लाउज के साथ लुक पूरा कर सकती हैं। 

Image credits: Social media

कुष्मांडा मां की बरसेगी कृपा, नवरात्रि के चौथे दिन पहनें नारंगी साड़ी

चाहिए Baby Doll जैसा कर्वी फिगर तो फॉलो करें Manushi Chhillar की डाइट

Eid 2024: चांद जैसी खूबसूरत हैं दुनिया की ये 6 मस्जिदें

कौन है Hardik Pandya का सौतेला भाई? जिसने कर दिया इतना बड़ा कारनामा