Lifestyle
संजय लीला भंसाली की फिल्म 'हीरामंडी' का ट्रेलर देख लोगों की निगाहें आउटफिट्स पर मानों ठहर गई हो। सभी आउफिट्स किराएं पर नहीं बल्कि करोड़ों खर्च कर बनवाए गए हैं।
'आज तक' की रिपोट्स के मुताबिक 'हीरामंडी' फिल्म के लिए करीब 300 अनारकली सेट तैयार कराएं गए। साथ ही डिजाइनर साड़ी और लहंगे भी बनवाए गए।
डिजाइनर रिंपल और हरप्रीत के एक अनारकली सूट की कीमत 3 लाख से ज्यादा होती है। वहीं डिजाइनर साड़ियों की कीमत 2 लाख से शुरू होती है। यानी 3 करोड़ से ज्यादा में आउटफिट्स बनकर तैयार हुए
चूकिं यहां सिर्फ आपको आउटफिट्स का दाम बताया जा रहा है तो इसमें किसी भी एक्ट्रेस की ज्वेलरी या फिर अन्य किसी भी तरह की एक्सेसरीज को नहीं गिना गया है।
चूंकि फिल्म का बैकग्राउंड पाकिस्तान के हीरामंडी से प्रेरित है तो एक्ट्रेस को उसी तरह सजाया गया है। डिजाइनर अनारकली के साथ हैवी मांग टीका और नेकलेस बेहद खूबसूरत लग रहे हैं।
फिल्म में घाघरे और चोली के स्ट्रक्चर्ड जैकेट्स यूनीक लुक दें रहे हैं। डिजाइनर रिंपल और हरप्रीत का मानना है 'हीरामंडी' की रिलीज होने के बाद ब्राइडल आउटफिट का ट्रेंड बदल जाएगा।
फिल्म 'हीरामंडी' 1 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स में रिलीज हो जाएगा। फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोइराला, ऋृचा चढ्ढा के साथ ही अन्य कलाकार मौजूद हैं। Manisha Koirala