हीरामंडी की हसीनाओं के इतने महंगे कपड़े कि खरीद लेंगे करोड़ों के फ्लैट
lifestyle Apr 12 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:Instagram
Hindi
करोड़ों खर्च कर बनवाएं गए 'हीरामंडी' की हसीनाओं के कपड़े
संजय लीला भंसाली की फिल्म 'हीरामंडी' का ट्रेलर देख लोगों की निगाहें आउटफिट्स पर मानों ठहर गई हो। सभी आउफिट्स किराएं पर नहीं बल्कि करोड़ों खर्च कर बनवाए गए हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
रॉयल लुक के लिए डिजाइनर रिंपल और हरप्रीत ने बनाएं आउटफिट्स
'आज तक' की रिपोट्स के मुताबिक 'हीरामंडी' फिल्म के लिए करीब 300 अनारकली सेट तैयार कराएं गए। साथ ही डिजाइनर साड़ी और लहंगे भी बनवाए गए।
Image credits: Instagram
Hindi
3 करोड़ से ज्यादा है हीरामंडी में कलाकारों के आउटफिट्स की कीमत
डिजाइनर रिंपल और हरप्रीत के एक अनारकली सूट की कीमत 3 लाख से ज्यादा होती है। वहीं डिजाइनर साड़ियों की कीमत 2 लाख से शुरू होती है। यानी 3 करोड़ से ज्यादा में आउटफिट्स बनकर तैयार हुए
Image credits: Instagram
Hindi
एक्सेसरीज की नहीं गिनी गई कीमत
चूकिं यहां सिर्फ आपको आउटफिट्स का दाम बताया जा रहा है तो इसमें किसी भी एक्ट्रेस की ज्वेलरी या फिर अन्य किसी भी तरह की एक्सेसरीज को नहीं गिना गया है।
Image credits: Instagram
Hindi
मैचिंग ज्वेलरी के साथ नज़र आ रही हैं फिल्म 'हीरामंडी' की एक्ट्रेस
चूंकि फिल्म का बैकग्राउंड पाकिस्तान के हीरामंडी से प्रेरित है तो एक्ट्रेस को उसी तरह सजाया गया है। डिजाइनर अनारकली के साथ हैवी मांग टीका और नेकलेस बेहद खूबसूरत लग रहे हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
फिल्म रिलीज के बाद बदल जाएगा ब्राइडल आउटफिट का ट्रेंड
फिल्म में घाघरे और चोली के स्ट्रक्चर्ड जैकेट्स यूनीक लुक दें रहे हैं। डिजाइनर रिंपल और हरप्रीत का मानना है 'हीरामंडी' की रिलीज होने के बाद ब्राइडल आउटफिट का ट्रेंड बदल जाएगा।
Image credits: Instagram
Hindi
जल्द नेटफ्लिक्स में 'हीरामंडी' होगी रिलीज
फिल्म 'हीरामंडी' 1 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स में रिलीज हो जाएगा। फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोइराला, ऋृचा चढ्ढा के साथ ही अन्य कलाकार मौजूद हैं। Manisha Koirala