Hindi

छोटे ब्रेस्ट पर खूब खिलेंगे Sara Ali Khan के 8 Blouse Designs

Hindi

वी नेक ब्लाउज डिजाइन

स्मॉल ब्रेस्ट पर वी नेक ब्लाउज परफेक्ट फीटिंग देते हैं। आप डीप क्लीवेज लाइन के साथ इसे सिलवा सकती हैं। स्लीव्स को वन थर्ड रखें। रेडीमेड भी इस तरह के ब्लाउज खरीद सकती हैं। 

Image credits: our own
Hindi

ऑफ शोल्डर पफ स्लीव ब्लाउज

छोटे ब्रेस्ट को ग्लैमरस दिखाने के लिए ऑफ शोल्डर पफ स्लीव ब्लाउज भी अच्छा ऑप्शन है। सारा ने नेक लाइन फ्लॉन्ट करते हुए हैवी स्लीव्स लगवाई हैं। आप साड़ी-लहंगे के साथ इसे वियर करें।

Image credits: our own
Hindi

ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन

ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन आजकल चलन में है। इसमें ब्रेस्ट साइज अजीब नहीं लगता है। रिवींलिग और नॉन रिवीलिंग पैर्टन पर आर रेडीमेड ऐसे ब्रालेट 500-700 के अंदर बाजार से खरीद सकती हैं।

Image credits: our own
Hindi

स्ट्रेपी ब्लाउज डिजाइन

बांधनी फैब्रिक पर सारा ने स्ट्रैपी ब्लाउज पेयर किया है। उन्होंने नूडल्स स्ट्रिप को क्रॉस में जुड़ी डोरी से जोड़ा है जो ब्रेस्ट को अच्छा शेप दे रही है। आप भी ऐसा डिजाइन ट्राई करें।

Image credits: our own
Hindi

एंब्रॉयडरी वर्क ब्लाउज डिजाइन

वी नेक या फिर स्वीटहार्ट नेकलाइन पैर्टन पर एंब्रॉयडरी वर्क ब्लाउज भी स्मॉल ब्रेस्ट को बड़ा दिखाने में हेल्प करते हैं। आप सारा के ब्लाउज से इंसिप्रेशन ले जहां बॉर्डर वर्क है। 

Image credits: our own
Hindi

हॉल्टर नेक ग्लास ब्लाउज

हॉल्टर नेक ग्लास ब्लाउज आउटफिट में जान डाल दे देता है। ये रॉयल लुक देने के साथ हर किसी का ध्यान नेक पर खींचता है। मार्केट में इस तरह के ब्लाउज 1 हजार में मिल जाएंगे। 

Image credits: our own
Hindi

बर्फी डिजाइन ब्लाउज डिजाइन

हैवी सिल्वर एंब्रॉयडरी ब्लाउज में सारी अली खान हसीन लग रही हैं। उन्होंने लीफ शेप में ब्लाउज पेयर किया है जहां बर्फी कट लोअर डिजाइन ब्लाउज की खूबसूरती को बढ़ा रही है।

Image credits: our own

खूबसूरती में एक्ट्रेस फीकी पड़ जाएंगी क्रिकेटर्स की बीवियों के सामने

पार्टी हो या त्योहार, डीसेंट डिजाइनर साड़ियों में लगेंगी बला खूबसूरत

कुष्मांडा मां की बरसेगी कृपा, नवरात्रि के चौथे दिन पहनें नारंगी साड़ी

चाहिए Baby Doll जैसा कर्वी फिगर तो फॉलो करें Manushi Chhillar की डाइट