छोटे ब्रेस्ट पर खूब खिलेंगे Sara Ali Khan के 8 Blouse Designs
lifestyle Apr 12 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:our own
Hindi
वी नेक ब्लाउज डिजाइन
स्मॉल ब्रेस्ट पर वी नेक ब्लाउज परफेक्ट फीटिंग देते हैं। आप डीप क्लीवेज लाइन के साथ इसे सिलवा सकती हैं। स्लीव्स को वन थर्ड रखें। रेडीमेड भी इस तरह के ब्लाउज खरीद सकती हैं।
Image credits: our own
Hindi
ऑफ शोल्डर पफ स्लीव ब्लाउज
छोटे ब्रेस्ट को ग्लैमरस दिखाने के लिए ऑफ शोल्डर पफ स्लीव ब्लाउज भी अच्छा ऑप्शन है। सारा ने नेक लाइन फ्लॉन्ट करते हुए हैवी स्लीव्स लगवाई हैं। आप साड़ी-लहंगे के साथ इसे वियर करें।
Image credits: our own
Hindi
ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन
ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन आजकल चलन में है। इसमें ब्रेस्ट साइज अजीब नहीं लगता है। रिवींलिग और नॉन रिवीलिंग पैर्टन पर आर रेडीमेड ऐसे ब्रालेट 500-700 के अंदर बाजार से खरीद सकती हैं।
Image credits: our own
Hindi
स्ट्रेपी ब्लाउज डिजाइन
बांधनी फैब्रिक पर सारा ने स्ट्रैपी ब्लाउज पेयर किया है। उन्होंने नूडल्स स्ट्रिप को क्रॉस में जुड़ी डोरी से जोड़ा है जो ब्रेस्ट को अच्छा शेप दे रही है। आप भी ऐसा डिजाइन ट्राई करें।
Image credits: our own
Hindi
एंब्रॉयडरी वर्क ब्लाउज डिजाइन
वी नेक या फिर स्वीटहार्ट नेकलाइन पैर्टन पर एंब्रॉयडरी वर्क ब्लाउज भी स्मॉल ब्रेस्ट को बड़ा दिखाने में हेल्प करते हैं। आप सारा के ब्लाउज से इंसिप्रेशन ले जहां बॉर्डर वर्क है।
Image credits: our own
Hindi
हॉल्टर नेक ग्लास ब्लाउज
हॉल्टर नेक ग्लास ब्लाउज आउटफिट में जान डाल दे देता है। ये रॉयल लुक देने के साथ हर किसी का ध्यान नेक पर खींचता है। मार्केट में इस तरह के ब्लाउज 1 हजार में मिल जाएंगे।
Image credits: our own
Hindi
बर्फी डिजाइन ब्लाउज डिजाइन
हैवी सिल्वर एंब्रॉयडरी ब्लाउज में सारी अली खान हसीन लग रही हैं। उन्होंने लीफ शेप में ब्लाउज पेयर किया है जहां बर्फी कट लोअर डिजाइन ब्लाउज की खूबसूरती को बढ़ा रही है।