Lifestyle

छठी मैया को लगाएं गुड़ की खीर का भोग, जानें खरना प्रसाद की रेसिपी

Image credits: our own

Chhath Puja 2023 की शुरुआत

आस्था के महापर्व छठ पूजा की शुरुआत 17 नवबंर से हो गई है। पहला दिन नहाय-खाय का होता है, जबकि दूसरा दिन खरना तिथि का। इस दिन गुड़ और चावल की खीर खाई जाती है। 

Image credits: Getty

छठ मैय्या को दूसरे दिन लगता है गुड़ वाली खीर का भोग

छठ पूर्व के दूसरे दिन व्रत करने वाली महिलाएं गुड़ की खीर खाती हैं और इसके बाद दो दिनों का निर्जला उपवास रखती हैं। ऐसे में हम गुड़ की खीर रेसिपी बताएंगे जो खाने में हेल्दी होती है। 

 

 

Image credits: our own

घर पर कैसे तैयार करें गुड़ की खीर ?

आपने हमेशा चावल और शक्कर से बनी खीर खाई होगी लेकिन क्या कभी गुड़ वाली खीर खाई है? अगर नहीं खाई है तो एक बार इसे घर पर जरुर बनाएं। 

Image credits: our own

गुड़ वाली खीर के लिए जरुरी सामाग्री

चावल-आधा किलो

दूध- 1 लीटर

गुड़- आधा कप

इलायची-7-8 दानें

मुट्ठी भर किशमिश

12-15 कटे हुए बादाम

10-15 कटे हुए काजू 

 

 

Image credits: our own

सबसे पहले क्या करें ?

छठ पूजा के लिए गुड़ की खीर बनाने के लिए सबसे पहेल एक बर्तन में दूध उबाल लें। फिर गुड़ को पीस कर चूरा बना लें। वहीं बादाम-काजू और किशमिश भी कांट लें। 

 

 

Image credits: our own

दूध में मिक्स करें चावल

फिर चावल को धो लें आप इसे आधे घंटे पानी में भिगोकर रख दें। फिर इसे गर्म दूध में डाले और लगातार चलाते रहे ताकि चावल चिपके ना। जब चावल और दूध गाढ़ा हो जाए तो गैस को स्लो कर दें। 

 

 

Image credits: our own

अब गुड़ को पानी के साथ उंबाले

जब दूध और चावल पक जाएं तो दूसरे बर्तन में गुड़ को पानी में डालकर उबाले, पानी में गुड़ अच्छी तरह से घुल जाए तब गैस बंद कर दें। 

 

 

Image credits: our own

खीर में मिलाएं ड्राई फ्रूट्स

दूध में अब काजू,बादाम और इलाचसी मिलाएं और दो मिनट तक पकाते रहे। इसके बाद गुड़ के मिक्चर को डाले। लगातार इसे चलाते रहे। 5 मिनट बाद गैस बंद कर दें और भगवान को भोग लगाएं। 

 

Image credits: our own

वेडिंग सीजन में दिखेगा दिलकश अंदाज,कॉपी करें मोनालिसा की 9 साड़ियां

टाटा-अंबानी नहीं, इस शख्स के पास है 100 करोड़ का कार कलेक्शन

World Cup Final की बढ़ेगी गर्मी, हुस्न का तड़का लगाएंगी Dua Lipa

सर्दियों में जन्नत की सैर,पार्टनर संग उठाएं इस देश का मजा