Lifestyle

वेडिंग सीजन में दिखेगा दिलकश अंदाज,कॉपी करें मोनालिसा की 9 साड़ियां

Image credits: insta

नेट ब्लैक साड़ी

ग्लैमरस के लुक पाने के लिए मोनालिसा की ब्लैक सेट पहनें। उन्होंने सेम कलर ब्रालेट ब्लाउज के साथ इसे पेयर किया है। आप हैवी एंब्रॉयडरी सिल्वर ब्लाउज के साथ इसे वियर करें। 

Image credits: insta

मरून साड़ी

मोनालिसा मरुन साड़ी में गजब लग रही हैं। उन्होंने डीप नेक लेयर्ड स्लीव वाला मैचिंग ब्लाउज पहना है। साड़ी में सिल्वर छपाई वर्क है। आप सिल्वर और ग्लोसी मेकअप के साथ इसे रिक्रिएट करें। 

Image credits: insta

सिल्वर साड़ी

सिल्वर वेडिंग सीजन के लिए परफेक्ट रहता है। हॉट लुक चाहिए तो मोनालिसा की सिल्वर नेट साड़ी को कंट्रास्ट ब्लैक ब्रालेट ब्लाउज संग पहनें। अटायर के साथ मिनिमल मेकअप जचेंगा। 

Image credits: insta

ऑरेंज सिफॉन साड़ी

मोनालिसा की ऑरेंज सिफान साड़ी शादी के लिए बेस्ट है। जहां पूरी साड़ी सिंपल है तो पल्लू पर सेम कलर प्रिंटेड डिजाइन है। आप हैवी नेकलेस और कर्ल हेयर के साथ इस रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: insta

रेड नेट साड़ी

न्यूली ब्राइड के लिए मोनालिसा की रेड नेट साड़ी परफेक्ट है। आ सिल्वर ब्लाउज के साथ पेयर करें। मेकअप न्यूड रखें। हैवी इयरिरंग्स आउटफिट के साथ खूब जंचेगें। 

Image credits: insta

प्रिंटेड साड़ी

प्रिंटेड साड़ी ट्रेंड में है। वेडिंग में नाइट में आप प्रिंटेड साड़ी को हैवी हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ पेयर करें। हेयरस्टाइल के बन सही रहेगा। जिससे आपका अटायर अच्छी तरह फ्लॉन्ट होगा। 

Image credits: insta

प्लेन रेड साड़ी

इन दिनों प्लेन साड़ी को हैवी गोल्डन ब्लाउज के साथ पहनने का ट्रेंड है। आप भी शादी में इस आउटफिट को रिक्रिएट कर सकती हैं। साड़ी डार्क है तो लिपस्टिक का कलर न्यूड रखें। 

Image credits: insta

यलो साड़ी

मोनालिसा की यलो साड़ी वेडिंग के बेस्ट है। आप कंट्रास्ट ग्रीन स्लीव कट ब्लाउज के साथ इसे वियर करें। मेकअप लाइट करें। लाइटवेट गोल्डन ज्वेलरी लुक में चार चांद लगाएगी। 

Image credits: insta

टाटा-अंबानी नहीं, इस शख्स के पास है 100 करोड़ का कार कलेक्शन

World Cup Final की बढ़ेगी गर्मी, हुस्न का तड़का लगाएंगी Dua Lipa

सर्दियों में जन्नत की सैर,पार्टनर संग उठाएं इस देश का मजा

भाई की शादी में छा जाएंगी आप, पहनें TV की 'नागिन' के 10 ब्लाउज डिजाइन