Hindi

टाटा-अंबानी नहीं इस शख्स के पास है 100 करोड़ का कार कलेक्शन

Hindi

महंगे शौक के लिए टॉप पर मुकेश अंबानी

महंगा घर हो या फिर कार पहली बार में मुकेश अंबानी का नाम याद आता है लेकिन कहा जाए कि एक शख्स ऐसा भी है जिसके पास मुकेश अंबानी से ज्यादा गाड़ियों का कलेक्शन हैं तो आप क्या कहेंगे?

Image credits: Getty
Hindi

योहान पूनावाला के पास कारों का जखीरा

भारत की अमीर फैमलियों में शुमार पूनावाला परिवार के सदस्य योहान पूनवाला के पास देश का सबसे लग्जीरियस और यूनिक कार कलेक्शन है। 

Image credits: insta- YohanPoonawalla
Hindi

Serum Institute of India प्रमुख के भाई हैं योहन पूनावाला

योहान पूनावाला  Serum Institute of India के प्रमुख अदार पूनावाला के बड़े चचेरे भाई हैं। योहान के पास पैसों की कमी नहीं है,उनके पास प्राइवेट जेट और 1950 से पहले की कार मौजूद हैं। 

Image credits: insta- YohanPoonawalla
Hindi

छोटी सी उम्र है कारों का शौक

योहान पूनावाला को कारों का शौक बचपन से था। 1931 से उन्होंने कार कलेक्शन शुरू कर दिया था। जिसकी वजह से धीरे-धीरे  गैराज में गाड़ियां बढ़ती गईं और वह कारों के शंहशाह बन गए हैं।  

 

 

Image credits: insta- YohanPoonawalla
Hindi

यूनिक गाड़ियों के मालिक हैं योहान पूनावाला

योहान पूनावाला के पास बेंटले, रोल्स रॉयस, फेरारी 488, पोलारिस RZR,लैम्बोर्गिंनी गैलॉर्डो जैसी कई गाड़ियों का कलेक्शन हैं। उनके कार कलेक्शन की कीमत 100 करोड़ से ज्यादा है। 

 

 

Image credits: insta- YohanPoonawalla
Hindi

हॉर्स राइडिंग में जाना-माना नाम है योहान पूनावाला

योहान पूनावाला हॉर्स राइडिंग का शौक रखते हैं। पूनावाला स्टड फार्म्स ने कई स्पेशल घोड़ों को खरीद है। जिन्होंने USA,हांगकांग, दुबई, सिंगापुर जैसे कई देशों में जीत हासिल की है। 

 

 

Image credits: Getty
Hindi

Poonawalla Engineering Group के अध्यक्ष हैं योहान पूनावाला

 योहान पूनावाला इंजनीरियिंग ग्रुप,ल-ओ-मैटिक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के अध्यक्ष हैं। वह सीरम इंस्टीट्यूट में भी शेयर रखते हैं। पूनावाला ग्रुप की संपत्ति 30 बिलियन डॉलर से ज्यादा है। 

Image credits: Getty

World Cup Final की बढ़ेगी गर्मी, हुस्न का तड़का लगाएंगी Dua Lipa

सर्दियों में जन्नत की सैर,पार्टनर संग उठाएं इस देश का मजा

भाई की शादी में छा जाएंगी आप, पहनें TV की 'नागिन' के 10 ब्लाउज डिजाइन

कौन हैं श्वेता शारदा जो भारत को दिलाएंगी Miss Universe 2023 का खिताब?