Lifestyle
महंगा घर हो या फिर कार पहली बार में मुकेश अंबानी का नाम याद आता है लेकिन कहा जाए कि एक शख्स ऐसा भी है जिसके पास मुकेश अंबानी से ज्यादा गाड़ियों का कलेक्शन हैं तो आप क्या कहेंगे?
भारत की अमीर फैमलियों में शुमार पूनावाला परिवार के सदस्य योहान पूनवाला के पास देश का सबसे लग्जीरियस और यूनिक कार कलेक्शन है।
योहान पूनावाला Serum Institute of India के प्रमुख अदार पूनावाला के बड़े चचेरे भाई हैं। योहान के पास पैसों की कमी नहीं है,उनके पास प्राइवेट जेट और 1950 से पहले की कार मौजूद हैं।
योहान पूनावाला को कारों का शौक बचपन से था। 1931 से उन्होंने कार कलेक्शन शुरू कर दिया था। जिसकी वजह से धीरे-धीरे गैराज में गाड़ियां बढ़ती गईं और वह कारों के शंहशाह बन गए हैं।
योहान पूनावाला के पास बेंटले, रोल्स रॉयस, फेरारी 488, पोलारिस RZR,लैम्बोर्गिंनी गैलॉर्डो जैसी कई गाड़ियों का कलेक्शन हैं। उनके कार कलेक्शन की कीमत 100 करोड़ से ज्यादा है।
योहान पूनावाला हॉर्स राइडिंग का शौक रखते हैं। पूनावाला स्टड फार्म्स ने कई स्पेशल घोड़ों को खरीद है। जिन्होंने USA,हांगकांग, दुबई, सिंगापुर जैसे कई देशों में जीत हासिल की है।
योहान पूनावाला इंजनीरियिंग ग्रुप,ल-ओ-मैटिक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के अध्यक्ष हैं। वह सीरम इंस्टीट्यूट में भी शेयर रखते हैं। पूनावाला ग्रुप की संपत्ति 30 बिलियन डॉलर से ज्यादा है।