छठ पूजा के 4 दिनी पर्व में पहला दिन नहाय खाय, दूसरा दिन: खरना (व्रत का आरंभ), तीसरा दिन: डूबते सूर्य को अर्घ्य, चौथा दिन: उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है।
Image credits: adobe stock
Hindi
छठ पूजा 2024: 7 और 8 नवम्बर को अर्घ्य
छठ पूजा 2024 में डूबते सूर्य को अर्घ्य: 7 नवंबर 2024 और उगते सूर्य को अर्घ्य: 8 नवंबर 2024 को दिया जाएगा।
Image credits: adobe stock
Hindi
सूर्य को अर्घ्य देने का प्रतीकात्मक अर्थ क्या?
सूर्य को डूबते समय अर्घ्य देना धैर्य और उम्मीद का प्रतीक है, जो हमें याद दिलाता है कि हर डूबता सूर्य फिर से उगेगा।
Image credits: adobe stock
Hindi
डूबते सूर्य को अर्घ्य देने के लाभ
मान्यता है कि डूबते सूर्य को अर्घ्य देने से सौभाग्य, धैर्य और आत्मबल की प्राप्ति होती है।
Image credits: adobe stock
Hindi
उगते सूर्य को अर्घ्य देने के लाभ
उगते सूर्य (और उनकी पत्नी उषा) को अर्घ्य देने से परिवार में उन्नति, स्वास्थ्य और समृद्धि आती है।
Image credits: adobe stock
Hindi
मिलता है अच्छी सेहत और लंबी आयु
सूर्य पूजा बच्चों को उज्ज्वल जीवन, अच्छे स्वास्थ्य और रोगों से सुरक्षा का आशीर्वाद देती है।
Image credits: adobe stock
Hindi
आध्यात्मिक विकास में सहायक
सूर्य को अर्घ्य देने से नकारात्मकता दूर होती है, जिससे हम सकारात्मकता और प्रकाश की ओर बढ़ते हैं।
Image credits: adobe stock
Hindi
शनि के दुष्प्रभाव से सुरक्षा
छठ पूजा में सूर्य पूजा से शनि के बुरे प्रभावों में कमी आती है और करियर में सफलता मिलती है।
Image credits: pinterest
Hindi
समाज में सम्मान और प्रतिष्ठा में बढ़ोत्तरी
नियमित सूर्य पूजा से समाज में मान-सम्मान बनाए रखने में मदद मिलती है।
Image credits: pinterest
Hindi
माता-पिता और बच्चों के रिश्तों पर असर
अर्घ्य देने से बच्चों और उनके पिता के बीच संबंध मजबूत होते हैं, जिससे परिवार में सुखद माहौल बनता है।