Lifestyle
छठ पूजा के 4 दिनी पर्व में पहला दिन नहाय खाय, दूसरा दिन: खरना (व्रत का आरंभ), तीसरा दिन: डूबते सूर्य को अर्घ्य, चौथा दिन: उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है।
छठ पूजा 2024 में डूबते सूर्य को अर्घ्य: 7 नवंबर 2024 और उगते सूर्य को अर्घ्य: 8 नवंबर 2024 को दिया जाएगा।
सूर्य को डूबते समय अर्घ्य देना धैर्य और उम्मीद का प्रतीक है, जो हमें याद दिलाता है कि हर डूबता सूर्य फिर से उगेगा।
मान्यता है कि डूबते सूर्य को अर्घ्य देने से सौभाग्य, धैर्य और आत्मबल की प्राप्ति होती है।
उगते सूर्य (और उनकी पत्नी उषा) को अर्घ्य देने से परिवार में उन्नति, स्वास्थ्य और समृद्धि आती है।
सूर्य पूजा बच्चों को उज्ज्वल जीवन, अच्छे स्वास्थ्य और रोगों से सुरक्षा का आशीर्वाद देती है।
सूर्य को अर्घ्य देने से नकारात्मकता दूर होती है, जिससे हम सकारात्मकता और प्रकाश की ओर बढ़ते हैं।
छठ पूजा में सूर्य पूजा से शनि के बुरे प्रभावों में कमी आती है और करियर में सफलता मिलती है।
नियमित सूर्य पूजा से समाज में मान-सम्मान बनाए रखने में मदद मिलती है।
अर्घ्य देने से बच्चों और उनके पिता के बीच संबंध मजबूत होते हैं, जिससे परिवार में सुखद माहौल बनता है।