Lifestyle

क्रिसमस पर लास्ट मूमेंट यूं करें होम डेकोरेशन,काम आएंगी ये 10 Hacks

Image credits: our own

दुनियाभर में क्रिसमस की धूम

दो दिन बाद क्रिसमस मनाया जाएगा। जिसके लिए तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं लेकिन अगर काम के चलते घर को डेकोरेट नहीं कर पाई तों आप लास्ट मूमेंट कुछ हैक्स अपनाकर घर सजा सकती हैं। 

Image credits: Getty

मेनडोर पर करें डेकोरेशन

लास्ट मूमेंट में सबसे पहले आप घर के गेट को सजाएं। जिसे आप बेल्स और रेथ से सजाएं। ये ज्यादा टाइम भी नहीं लेते और सुंदर भी लगते हैं। आप यूनिकनेस के लिए लाइट और कैंडिल लगा सकती हैं। 

Image credits: our own

थीम कलर करें डिसाइड

आप किस कलर से घर सजा सकती हैं ये सोचे। अगर घर में व्हाइट कलर है रेड और ग्रीन कलर दोनों बेस्ट है। आप क्रिसमस ट्री को लाइटिंग और बैल्स से डेकोर कर सकती हैं। 

Image credits: our own

लिविंग एरिया को रखें सिंपल

लिविंग एरिया में ज्यादातर टीवी लगा होता है। आप उसे प्लास्टिक लीफ और सांता क्लॉज के कैप,मोजे और डिजाइनर कैंडिल से सजाकर सुंदर बना सकती हैं। 

Image credits: our own

बालकनी जरूर करें डेकोरेट

क्रिसमस की सजावट में बालकनी जरूर डेकोरेट करें। आप इसे लाइट्स और पुराने मेसन जार से सजाएं। अगर आपने बालकनी में गार्डनिंग की हुई है तो नॉर्मल लाइटिंग करें। 

Image credits: our own

घर के बाहर करे डेकोरेशन

अगर इस साल आपका ज्यादा बजट नहीं है तो आप घर के बाहर आप कलरफुल लाइटिंग कर सकती हैं। ये दिखने में बेहद हसीन लगती हैं। 

Image credits: our own

बीन बैग्स से सजाएं गार्डन

आप गार्डन को बीन बैग्स से सजा सकती हैं। यहां पर आप डिफरेंट तरह के कैंडल्स और लाइटिंग करें। ये रात में बेहद सुंदर लगते हैं। 

Image credits: our own

किचन करे डेकोरेट

वैसे तो किचन डेकोरेट करना आसान नहीं पर आप लाइटिंग और सांता क्लॉज की कैप से इसे सजा सकती हैं। 

Image credits: our own

कर्टन में करें लाइटिंग

आप बेडरूम में सजावट करना चाहती हैं कर्टन में लाइटिंग से पर्दों को सजाएं। ये दिखने में एलिगेंट लगती है और एटमॉस्टफियर को भी अच्छा बनाती है। यहां पार्टनर के साथ टाइम बिता सकती हैं।

Image credits: our own
Find Next One