Hindi

सर्दी-खांसी समेत कई बीमारियों से बचात है लौंग, ये है खासियत

Hindi

सर्दी-जुकाम, खांसी में लौंग है असरदार

सर्दी, जुकाम, खांसी से लेकर अस्थमा तक में लौंग असरदार है। लौंग में एंटीइंफ्लेमेटरी प्रभाव होता है जो सर्दी और खांसी को कम करता है। लौंग खाने से बलगम की समस्या दूर होती है।  
 

Image credits: Getty
Hindi

कैंसर, डायबिटीज, हार्ट संबंधी रोगों से बचाता है लौंग

लौंग में एंटीऑक्सीडेंट तत्व होते हैं। इसे रोज खाने से कैंसर,डायबिटीज, हार्ट संबंधी रोग आदि बीमारियों का खतरा कम हो जाता है।
 

Image credits: Getty
Hindi

दांत दर्द में राहत देता है लौंग

दांत दर्द में लौंग बहुत राहत देता है। मसूड़ों के बीच कुछ देर लौंग रखने लेने से दांत दर्द में राहत मिलती है।
 

Image credits: Getty
Hindi

पाचन तंत्र सही रखने के लिए रोज लौंग खाएं

पाचन तंत्र को ठीक रखने में सहायक होता है लौंग। इसके साथ ही लौंग खाने से मानसिक तनाव भी कम होता है।  
 

Image credits: Getty

सहेली की शादी में लगेंगी पटाखा! जब पहनेंगी कटरीना कैफ के लहंगे

इन 10 किताबों से इंस्पायर हैं एलन मस्क, आपकी भी चेंज हो सकती है लाइफ

20 बिजनेस हुए फेल पर नहीं हारी हिम्मत,अब 8,325 करोड़ के मालिक

क्रिसमस पर लगेंगी सुपर Hot,कॉपी करें सेलेब्स की 10 Dress