Hindi

अप्पी के वलीमा में लगेंगी माशाल्लाह,कॉपी करें Hina Khan के 10 सूट

Hindi

लॉन्ग कुर्ती विद जैकेट

गोल्डन घेरदार कुर्ती को हिना खान ने पर्पल हैवी एंब्रॉयडरी जैकेट के साथ पेयर किया। अलग लुक के लिए उन्होंने कंट्रास्ट दुपट्टा और मिनिमल ज्वेलरी कैरी की है।

Image credits: INSTA
Hindi

हैवी एब्रायडरी पेल्पम सूट

रेड पेल्पम सूट में हैवी व्हाइट एंब्रॉयडरी का वर्क है। एक्ट्रेस ने मैचिंग लैगिंग और हैवी इयररिंग्स पहने हैं। कर्ल हेयर उनकी सुंदरता में चार चांद लगा रहे हैं। 

Image credits: INSTA
Hindi

फुल लेंथ अनारकली सूट

बंधनी फुल लेंथ अनारकली सूट में हिना गॉर्जियस लग रही हैं। उन्होंने कंट्रास्ट में नेटेड ब्लू दुपट्टा कैरी किया है। सूट और दुपट्टे में गोल्डन वर्क किया गया है। 

Image credits: INSTA
Hindi

आइवरी सूट

आजकल आइवरी सूट ट्रेंड में है। आप भी हिना खान की तरह ऑफ व्हाइट कलर के आइवरी सूट को ऑफ्शन बना सकती हैं। एक्ट्रेस ने ग्लॉसी मेकअप और लाइट ज्वेलरी पहनी है। 

Image credits: INSTA
Hindi

शरारा सेट

डार्क कलर पहनना पसंद हैं तो हिना खान का शरारा चुनें। एक्ट्रेस ने पिंक हैवी कुर्ती को यलो शरारा और कंट्रास्ट ग्रीन दुपट्टे के साथ पेयर किया है। हैवी इयररिंग्स सुंदर लुक दे रहे हैं। 

Image credits: INSTA
Hindi

फ्लोरल सूट

इन दिनों प्लोरल सूट ट्रेंड में हैं। आप भी हिना की तरह फ्लोरल सूट पहन सकती हैं। एक्ट्रेस ने सिंपल सूट को हैवी दुपट्टे के कैरी किया है। आप हैवी ज्वेलरी के साथ इसे वियर करें। 

Image credits: INSTA
Hindi

गोल्डन वर्क शरारा सेट

व्हाइट गोल्डन वर्क शरारा निकाह पार्टी के लिए बेस्ट है। आप हिना खान की तरह हैवी ज्वेलरी संग इसे टीमअप कर सकती हैं। मेकअप मिनिमल रखें और हैयरस्टाइल के लिए बन बनाएं। 

Image credits: INSTA
Hindi

ग्रीन सूट

हिना ने सिल्क ग्रीन सूट पहना है। जिसमें गोल्डन वर्क है। उन्होंने बंधानी दुपट्टे के साथ अटायर को कंप्लीट किया। चोकर नेकलेस और बन उन्हें सिजलिंग लुक दे रहा है। 

Image credits: INSTA
Hindi

ब्लैक पाकिस्तानी सूट

सिंपल प्लाजों के साथ एक्ट्रेस ने लूज हैवी एंब्रॉयडरी पाकिस्तानी सूट पहना है। उन्होंने हैवी मैचिंग दुपट्टा चुने। सर्दी में आप इस सूट को ऑप्शन बना सकती हैं। 

Image credits: INSTA

सर्दी-खांसी समेत कई बीमारियों से बचात है लौंग, ये है खासियत

सहेली की शादी में लगेंगी पटाखा! जब पहनेंगी कटरीना कैफ के लहंगे

इन 10 किताबों से इंस्पायर हैं एलन मस्क, आपकी भी चेंज हो सकती है लाइफ

20 बिजनेस हुए फेल पर नहीं हारी हिम्मत,अब 8,325 करोड़ के मालिक