Lifestyle
25 दिसंबर को पूरी दुनिया में क्रिसमस धूमधाम से मनाया जाएगा। क्रिसमस के साथ सांता क्लाज का नाम भी बच्चों की जुबान पर है लेकिन क्या आप जानते हैं सांता क्लाज कहां रहते हैं?
आप जानकर हैरान हो जाएंगे की दुनिया में सांता क्लॉज का असली घर भी स्थित है जहां क्रिसमस के मौके पर लाखों लोग उनसे मिलने पहुंचते हैं आज हम आपको उसे घर के बारे में बताएंगे।
बच्चों के चहेते सांता क्लॉज का घर हमेशा बर्फ से ढका रहता है यहां पूरे साल ठंड रहती है इतना ही नहीं सांता क्लॉज का खुद का ऑफिस और घर भी है।
सांता का असली घर फिनलैंड के रोवेनेमी शहर को माना जाता है यह ऑफिशियल तौर पर सांता क्लॉज का घर है जहां से क्रिसमस पर वे बच्चों के लिए गिफ्ट लेकर जाते हैं।
सांता क्लॉज के गांव में 23 दिसंबर से क्रिसमस सेलिब्रेशन शुरू हो जाता है जिसे सांता इज ऑन इवेंट के नाम से जाना जाता है। इसी पर्व से फिनलैंड में क्रिसमस की शुरुआत हो जाती है।
सांता क्लास के गांव में आपको खिलौने और पोस्ट ऑफिस मिलेंगे जहां पर दुनिया भर से सांता क्लास के लिए चिट्ठी आती है इतना ही नहीं सांता क्लॉज की ऑफिशल वेबसाइट भी स्थित है।
सांता क्लॉस लकड़ी से बने घर में रहते हैं जो चारों तरफ से बर्फ से ढका हुआ है क्रिसमस के मौके पर इसे रंग बिरंगी लाइटों से और क्रिसमस ट्री के साथ सजाया जाता है।
सांता क्लॉज साल में सिर्फ दो ही काम करते हैं पहले वह दुनिया भर से आई चिट्ठियों को पढ़ते हैं और उनका जवाब देते हैं इसके अलावा बच्चों को भेजे जाने वाले खिलौने की वर्कशॉप देखते हैं।
फिनलैंड में क्रिसमस का शानदार सेलिब्रेशन होता है अगर आप यहां जाते हैं तो आपको कतई बोरियत महसूस नहीं होगी यहां पर शानदार कैफे और रेस्टोरेंट आपका ध्यान खींचेंगे।