Lifestyle

Christmas: स्वर्ग से कम नहीं Santa claus का घर,इस देश में है आशियाना

Image credits: our own

दुनिया भर में क्रिसमस की धूम

25 दिसंबर को पूरी दुनिया में क्रिसमस धूमधाम से मनाया जाएगा। क्रिसमस के साथ सांता क्लाज का नाम भी बच्चों की जुबान पर है लेकिन क्या आप जानते हैं सांता क्लाज कहां रहते हैं?

Image credits: our own

दुनिया में मौजूद है सांता क्लॉज का असली घर

आप जानकर हैरान हो जाएंगे की दुनिया में सांता क्लॉज का असली घर भी स्थित है जहां क्रिसमस के मौके पर लाखों लोग उनसे मिलने पहुंचते हैं आज हम आपको उसे घर के बारे में बताएंगे।

Image credits: our own

हमेशा बर्फ से ढका रहता है सांता क्लॉज का घर

बच्चों के चहेते सांता क्लॉज का घर हमेशा बर्फ से ढका रहता है यहां पूरे साल ठंड रहती है इतना ही नहीं सांता क्लॉज का खुद का ऑफिस और घर भी है।

Image credits: our own

फिनलैंड के शहर में रहते हैं सांता क्लॉज

सांता का असली घर फिनलैंड के रोवेनेमी शहर को माना जाता है यह ऑफिशियल तौर पर सांता क्लॉज का घर है जहां से क्रिसमस पर वे बच्चों के लिए गिफ्ट लेकर जाते हैं।

Image credits: our own

23 दिसंबर से शुरू हो जाता है क्रिसमस सेलिब्रेशन

सांता क्लॉज के गांव में 23 दिसंबर से क्रिसमस सेलिब्रेशन शुरू हो जाता है जिसे सांता इज ऑन इवेंट के नाम से जाना जाता है। इसी पर्व से फिनलैंड में क्रिसमस की शुरुआत हो जाती है।

Image credits: our own

साल भर बच्चों के लिए गिफ्ट पैक करते हैं सांता क्लॉज

सांता क्लास के गांव में आपको खिलौने और पोस्ट ऑफिस मिलेंगे जहां पर दुनिया भर से सांता क्लास के लिए चिट्ठी आती है इतना ही नहीं सांता क्लॉज की ऑफिशल वेबसाइट भी स्थित है।

Image credits: our own

बेहद खूबसूरत है सांता क्लॉज का घर

सांता क्लॉस लकड़ी से बने घर में रहते हैं जो चारों तरफ से बर्फ से ढका हुआ है क्रिसमस के मौके पर इसे रंग बिरंगी लाइटों से और क्रिसमस ट्री के साथ सजाया जाता है।
 

Image credits: our own

साल भर केवल दो काम करते हैं सांता क्लॉज

सांता क्लॉज साल में सिर्फ दो ही काम करते हैं पहले वह दुनिया भर से आई चिट्ठियों  को पढ़ते हैं और उनका जवाब देते हैं इसके अलावा बच्चों को भेजे जाने वाले खिलौने की वर्कशॉप देखते हैं।

Image credits: our own

फिनलैंड में क्रिसमस का शानदार सेलिब्रेशन

फिनलैंड में क्रिसमस का शानदार सेलिब्रेशन होता है अगर आप यहां जाते हैं तो आपको कतई बोरियत महसूस नहीं होगी यहां पर शानदार कैफे और रेस्टोरेंट आपका ध्यान खींचेंगे।
 

Image credits: our own
Find Next One