Lifestyle

क्रिसमस पर लगेंगी सुपर Hot,कॉपी करें सेलेब्स की 10 Dress

Image credits: insta

थाई स्लिट ड्रेस

जाह्नवी की थाई स्लिट ड्रेस क्रिममस के लिए बेस्ट हैं। अगर आप ग्लैमरस लुक चाहती हैं तो इसे जरूर ट्राई करें। एक्ट्रेस ने सिल्वर सैंडल और ब्लड रेल कलर लिपस्टिक संग लुक कंप्लीट किया।

Image credits: insta

वुलेन ड्रेस

फैशन भी करना है और स्टाइलिश भी लगना है तो सारा की तरह वुलेन ड्रेस पहनें। इसे आप थर्मल न्यूड लेगिंग के साथ वियर करें। आप ब्लैक बूट्स और स्लंग बैग के साथ लुक कंप्लीट करें।

Image credits: insta

लेयर्ड ड्रेस

क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए भी लेयर्ड ड्रेस को भी ऑप्शन बना सकती हैं। ये दिखने में बहुत खूबसूरत होती है। आप सैंडिल या बूट्स के साथ इन्हें वियर करें। 

Image credits: insta

ऑफ शोल्डर गाउन

आप प्रियंका चोपड़ा की तरह ऑफ शोल्डर गाउन क्रिसमस पार्टी पर पहन सकती हैं। ये सेसी लुक देने के लिए परफेक्ट है। आप ब्लॉक हील्स के साथ इन्हें पेयर कर सकती हैं। 

Image credits: insta

शिमरी थाई स्लिट साड़ी

किस्रमस पार्टी पर इस बार तमन्ना भाटिया की शिमरी थाई स्लिट साड़ी पहनें। ये आपको बिल्कुल डिफरेंट लुक देगी। कर्ल हेयर और ज्वेलरी लुक अटायर के साथ परफेक्ट रहेगा। 

Image credits: insta

फार्म फिटिंग स्कर्ट विद टॉप

अनन्या की फार्म फिटिंग थाई स्लिट स्कर्ट को उन्होंने मैचिंग ब्रालेट टॉप के साथ पेयर किया है। आउटफिट हैवी तो आप इस तरह के अटायर के साथ स्ट्रेट हेयर और न्यूड मेकअप चुन सकती हैं। 

Image credits: insta

शिमरी फिश कट गाउन

फिगर फ्लॉन्ट करने के लिए सुहाना खान की शिमरी फिश कट गाउन बेस्ट है। ये गाउन आसानी से मार्केट में मिल जाएगा। आप सिल्वर इयररिंग्स संग इसे वियर कर सकती हैं। 

Image credits: insta

ट्रांसपेरेंट गाउन

कियारा के रेड ट्रांसपेरेंट गाउन पर आपकी नजरें ठहर जाएंग। एक्ट्रेस ने ऑफ शोल्डर गाउन में टोंड लेग्स फ्लॉन्ट किए हैं। आप भी ऐसा गाउन क्रिसमस के लिए चुन सकती हैं। 

Image credits: insta

ड्रॉप डेड ड्रेस

हॉल्टर नेक ड्रॉप डेड ड्रेस आप क्रिसमस के लिए चुन सकती हैं। रश्मिका मंदाना की ये ड्रेस आपको सिजलिंग लुक में कोई कमी नहीं रखेगी। 

Image credits: insta

गैरेज में ऑडी सीरीज़,करोड़ों का घर! 26 की उम्र में हानिया लैविश...

पार्टी में ठहर जाएंगी निगाहें, जब पहनेंगी Kajol की बेटी के लहंगे

सर्दी में होगा गर्मी का एहसास, जब पहनेंगी Dunki एक्ट्रेस स्टाइल साड़िया

22 की उम्र में दिखना है बोल्ड,पहनें Disha Patni के 10 ब्लाउज